कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या पर जिलाधिकारी से पुनः लाॅकडाउन की उठी मांग

सदर विधायक ने लिखा पत्र,कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने किया मेल तो महासचिव ने कर डाली कर्फ्यू की मांग
झांसी। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या सवा तीन सौ के करीब जा पहुंची है। अब तक 27 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बीती रात एक ही दिन में 46 नए संक्रमितों के मिलने के बाद नगर के लोग दहशतजदा हैं। पुलिस व प्रशासन भी हरकत में आ गया है। सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल गस्त करते हुए लोगों को बेवजह बाहर न निकलने की हिदायत दे रहा है। ऐसे में चारों ओर से पुनः लाॅकडाउन लगाए जाने की मांग ने भी जोर पकड़ लिया है। इसके लिए सत्तारुढ़ विधायक ने जिलाधिकारी को जनहित में इस कार्य को करने के लिए पत्र लिखा है तो वहीं कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष ने मेल के द्वारा जिलाधिकारी से इसकी मांग की है। जबकि कांग्रेस के महासचिव तो आज की बढ़ी हुई संख्या देख कफर््यू लगाने तक की मांग करते दिखाई दिए।
कोरोना कहर से जूझ रहे विश्व के तमाम देशों में जब संक्रमितों की लम्बी सूची थी। तब तक वीरांगना नगरी झांसी में 26 अप्रैल तक कोई भी मरीज नहीं था। 27 अप्रैल को शहर के ओरछा गेट में एक महिला के रुप में पहला मरीज सामने आया था। उसके बाद यह संख्या करीब 30 के आसपास पहुंची और फिर 12 मई को जिला कोरोना मुक्त हो गया था। इसके बाद 10 दिनों तक सबकुछ ठीक रहा। लेकिन 22 मई को अचानक हरियाणा की औद्यौगिक नगरी गुरुग्राम से लौटा एक व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाया गया। और तब से लेकर आज तक यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले सप्ताह भर से तो प्रतिदिन आंकड़े अपना पुराना रिकाॅर्ड तोड़ने में स्वयं ही लगे हैं। बीती देर रात आए परिणामों ने तो सबको सकते में ला दिया है। एक दिन में निकले कोरोना संक्रमितों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा था। बीते रोज कुल 407 टेस्ट लगाए गए थे। जिलाधिकारी ने इसकी जानकारी देर रात साझा की। बताया कि इनमें से कुल 46 नए मरीज सामने आए हैं। हालांकि बीती रात एक बात राहत भरी थी कि कोई मौत नहीं हुई थी। इस समय जनपद में कुल 323 मामले हो चुके हैं। जबकि एक्टिव मामले कुल 186 हैं। और अब तक कुल 27 लोगों से अधिक की मौत भी हो चुकी है। झांसी में यह मृत्युदर सर्वाधिक आंकी जा रही है। हालांकि इनमें से 102 संक्रमित कोरोना से जंग जीतकर घर वापसी कर चुके हैं।
इन आंकड़ों से परेशान होकर चारों ओर से पुनः लाॅकडाउन की मांग उठ रही है। इसके लिए बीते रोज सदर विधायक रवि शर्मा ने जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी को पत्र लिखकर लाॅकडाउन लगाने की बात कही थी। वहीं कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अरविन्द वशिष्ठ ने भी जिलाधिकारी को मेल करते हुए लाॅकडाउन के लिए निवेदन किया था। जबकि आज फिर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अशोक सक्सेना ने तो 7 दिन के कफर््यू लगाने की मांग तक कर डाली है। हालांकि प्रशासन ने बढ़ते हुए मामलों को लेकर नगर में सख्ती कर दी है। मंगलवार की देर शाम सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल घूमता नजर आया। साथ ही बेवजह घूमने वालों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। जहां अधिक मरीज हैं वहां आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है। शहर क्षेत्र को बंद कर दिया गया है। वहीं सीपरी बाजार के आंशिक क्षेत्र को बफर जोन घोषित करते हुए आवाजाही पर रोक लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *