कोरोना वायरस से बचने का निरोधक उपाय, हाथों को स्वच्छ बनाए: एसीएमओ

झांसी। हाथों की स्वच्छता हर समय ही आवश्यक है, परंतु वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत हाथों को साबुन से धोना कोरोना वायरस की रोकथाम का एक महत्वपूर्ण तरीका है। इसके माध्यम से किसी भी प्रकार के वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। मंगलवार विश्व हैंड हाइजीन डे पर सभी को हाथों को साफ रखने के लिए प्रेरित किया। इस वर्ष की थीम भी सेव लाइव्स, क्लीन यौर हैंड जीवन को बचाएं, अपने हाथों को साफ रखे रखी गई है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनके जैन ने बताया कि कोरोना वायरस के इस संकट से बचने में सबसे प्रमुख रोल हाथों की स्वच्छता का है। स्वास्थ्य विभाग संक्रमण नियंत्रण के सबसे महत्वपूर्ण बिन्दु हाथों की स्वच्छता के ऊपर उन सभी लोगों को प्रशिक्षण दे रहा है, जो आकस्मिक सेवाओं में लगे है। कोरोना से बचने के लिए सामाजिक दूरी के बाद हाथों की स्वच्छता ही अहम उपाय है। इसलिए हाथों की स्वच्छता, निरंतर हाथों की स्वच्छता, और उचित तरीके से हाथों की स्वच्छता से हम संक्रमण नियंत्रण प्रोटोकाल का पालन कर सकते है। उन्हांेने विश्व हाथों की स्वच्छता दिवस पर सभी जनपद वासियों से अपील की वह हाथों की स्वच्छता को नियमित रूप से अपनाए, जिससे कि हम कोरोना वायरस से अपने आप को बचा पाये। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा. विजयश्री शुक्ला ने कहा कि विभिन्न प्रकार की चीजों को छूने और उठाने में हम हाथों का ही प्रयोग करते है ऐसे में वायरस आसानी से हाथों के जरिये हमारे शरीर तक पहुच जाता है। ऐसे में हाथों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना की आवश्यकता है। वर्तमान में जो कोरोना वायरस संकट है इसके लिए हाथों की स्वच्छता एक सबसे महत्वपूर्ण निरोधक उपाय है। नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलोजी इन्फॉर्मेशन (आईसीबीआई) के अनुसार हाथों की स्वच्छता से 31 प्रतिशत गैस की बीमारी और 21 प्रतिशत सांसो से संबन्धित बीमारियों से बचा जा सकता है। वही सेंटर फॉर डिसीज एंड प्रेवेंशन के अनुसार साबुन और पानी से हाथ धुलना डायरिया से जुड़ी बीमारियों को 50 प्रतिशत तक कम कर सकता है।
हाथों को स्वच्छ बनाने का फॉर्मूला सुमन के
कोरोना वायरस से बचाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण सुमन के फॉर्मूला के अनुसार हाथों को बार बार धोना है। एस सीधा हाथ, यू उल्टा हाथ, म मुट्ठी, ए अंगूठा, एन नाखून व के कलाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *