कोरोना वायरस से निपटने के लिए गाइड लाइन के तहत तैयारियां पूर्ण करें: मण्डलायुक्त
झांसी। कोरोना वायरस से निपटने के लिए गाइड लाइन के अनुसार मण्डल के सभी जिले तैयारियां पूर्ण कर लंे। गाइड लाइन के अनुसार आइसोलेशन वार्ड बना लिया जाये। होली पर्व पर विद्युत आपूर्ति अनवरत रहे, साथ ही जलापूर्ति व स्वास्थ्य सेवायंे दुरुस्त रहे, ताकि किसी भी अनहोनी से निपटा जा सके। होलिका दहन के स्थलों का सत्यापन कर लें और यह सुनिश्चित कर ले कि होलिका दहन विद्युत लाइन के नीचे अथवा ट्रांसफार्मर के पास न हो। सभी विभागीय अधिकारी अपने आवस एवं कार्यालय का विद्युत बिल का भुगतान एक सप्ताह में जमा करना सुनिश्चित करंे। यदि विद्युत बिल जमा नही होता है तो संयोजन काट दिया जायेगा। वसूली लक्ष्य के सापेक्ष जो विभाग अभी पीछे है वह रणनीति बनाकर वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली पूर्ण करंे। यह निर्देश मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने शुक्रवार को आयुक्त सभागार में शासन की प्राथमिकताओं वाले 18 प्रपत्रों की समीक्षा व कर राजस्व एवं करेत्तर राजस्व की वसूली समीक्षा करते हुये दिये।
मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने कहा कि अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करंे। नियमित जनसुनवाई करे और जो भी शिकायतें या समस्यायें आती है उसका गुणवत्ता के साथ निस्तारण हो। ताकि योजना का लाभ सही समय पर व पात्र को प्राप्त हो सके। उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश देते हुये कहा कि कोरोना वायरस व होली उत्सव को देखते हुये शासन स्तर से जो भी निर्देश दिये गये, उनका अनुपालन किया जाये। 18 प्रपत्रों की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिये कि मण्डल में कही भी छुटटा गौवंश न रहे, इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाये। उन्होने कहा कि गौ आश्रय स्थल, कान्हा गौशाला का जहां भी निर्माण किया जाना है, वहां कार्य प्रारम्भ कर लिया जाये। यदि गौवंश की मृत्यु होती है तो उसे बख्शा नही जायेगा। मण्डलायुक्त ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की समीक्षा करते हुये अब तक की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होने संयुक्त कृषि निदेशक को 15 मार्च तक समस्त किसानो का सत्यापन करते हुये जो भी कमियां है उन्हंे दूर करने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने 08 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया और कार्यक्रम में महिलाओं व बालिकाओं को पुरुस्कृत किया जाये। वसूली समीक्षा में आबकारी विभाग का वार्षिक लक्ष्य 764.81 करोड़ के सापेक्ष 638.61 करोड़ की वसूली पूर्ण कर ली है, शेष राशि 126.70 करोड़ की वसूली की जानी है जिसके लिये रणनीति बना ले। कृषि विपणन विभाग (मण्डी) की समीक्षा करते हुये मण्डलायुक्त ने मण्डल में मण्डी यार्डस के सत्यापन करने के निर्देश दिये तथा क्या कार्य हो रहा है इसकी भी जानकारी ली। इस मौके पर आईजी एसएस बघेल, जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी, जालौन डा मन्नार अख्तर, एसएसपी डी प्रदीप कुमार, एसपी कैप्टन करामत बेग, अपर आयुक्त डा. रियाज अख्तर, मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, ललितपुर अनिल कुमार पाण्डेय, जालौन प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, नगर आयुक्त मनोज कुमार सिंह, अपर आयुक्त सर्वेश कुमार दीक्षित, जेडीसी चन्द्रशेखर शुक्ला, डीडी सांख्यिकी एसएन त्रिपाठी सहित समस्त विभागो के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।