कोरोना वायरस में जान जोखिम में डालकर सहयोग करने बाले पुलिस व पत्रकारों का किया सम्मान
मऊरानीपुर। कोरोना जैसी महामारी बीमारी में दिन-रात मेहनत करने वाले जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा में लगे रहने वालों में पुलिस व पत्रकार ,चिकित्सक व सफाई कर्मचारियों का छात्र शक्ति बुन्देलखण्ड के अध्यक्ष व समाज वादी पार्टी के युवा नेता पीयूष यादव फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया । जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर नगर के समाज सेवी पीयूष यादव व भारत सेठ,दीपक यादव, नवनीत पहारिया कोतवाली मऊरानीपुर पहुंचे जहां पर उन्होंने कोतवाली प्रभारी सतपाल सिंह, अतिरिक्त कोतवाली प्रभारी नयन सिंह, सब इंस्पेक्टर शिवम सिंह ,पुष्पेंद्र सिंह, रजत सिंह ,सत्यनारायण तिवारी, अरविंद यादव , कुलदीप ,चन्द्रशेखर सहित पत्रकार संजीव तिवारी ,जीत नायक, रवि परिहार, अमित मिश्रा, अखिलेश राज, अभिषेक पाठक, सहित तमाम पत्रकारों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया ।इस मौके पर पीयूष यादव का कहना है कि हम लोग उन लोगों को सम्मानित कर रहे हैं जो त्रासदी जैसी घातक बीमारी में अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात मेहनत करके जनता का सहयोग कर रहे हैं। मैं इन लोगों का मनोबल बढ़ाना चाहता हूं नगर में शांति का माहौल भी बनाते हैं तथा जनता की हर छोटी बड़ी समस्याओ का निदान करते है ।।