कोरोना वायरस पर प्रदेश सरकार का एक्शन, 22 तक सभी स्कूल-कालेजिज बन्द
झांसी। सभी स्कूल-कॉलेज को कोरोना वायरस के कारण 22 मार्च तक बंद कर दिया गया है। सरकार ने शुक्रवार को बताया कि जहां-जहां परीक्षाएं चल रही हैं वहां परीक्षाएं रद्द नही होंगी और जहां परीक्षा शुरू नहीं हुई हैं वहां उसे अगले आदेश तक टाल दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस को एपेडमिक यानी महामारी घोषित कर दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा तक के सभी स्कूल- कॉलेज बंद रहेंगे। उत्तर प्रदेश में अबतक कोरोना वायरस के 11 मामले सामने आ चुके है जिनमें 10 भारतीय नागरिक हैं और एक विदेशी नागरिक है। उत्तर प्रदेश के 11 मामलों में 7 मामले आगरा, 2 गाजियाबाद, 1 नोएडा और एक लखनऊ का है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्ष में हुई इस बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा ,बेसिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार, नगर विकास, ग्राम विकास ,पंचायती राज के प्रमुख सचिव समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। प्रदेश में स्कूलों, सिनेमाघरों, जिलों की स्थिति व भीड़भाड़ की जगहों को लेकर भी सघन चर्चा हुई है। सरकारी और निजी मिलाकर 24 मेडिकल कॉलेजों में 448 बेड आइसोलेशन वार्ड के लिए सुरक्षित रखे गए हैं।
चिकित्सकों के प्रशिक्षण हेतु विशेष कार्यक्रम सुनिश्चित किये गए और अब तक 4100 से अधिक चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। प्रदेश के सभी 75 जनपदों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। जनपद स्तर पर 820 बेड आरक्षित किए हैं।
प्रदेश में तीन स्थानों पर, लखनऊ में दो जगहों पर व अलीगढ़ में कोरोना के नमूने लेने की व्यवस्था की गई है। गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में भी जांच के लिए नमूने लेने की तैयारी की जा रही है।