कोरोना वायरस को लेकर झांसी अलर्ट

झांसी। जनपद में कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी पूर्ण कर ली गई है। झांसी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर है। जनपद में जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज सहित प्राइवेट हॉस्पिटल को भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाओं सहित तैयार रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं, ताकि वह किसी भी आपदा व महामारी से तत्काल निपट सकें। यह जानकारी जिला जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने जनपद वासियों को दी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि भय का माहौल न बनाएं।
उन्हांेने बताया कि वर्तमान जनपद मंे कुल 28 यात्रियो की सूचना राज्य स्तर पर भेजी गयी थी जो विभिन्न देशों से यात्रा करके लौटे थे, जिनमें से 23 यात्री जनपद के निवासी है एवं पांच अन्य जनपद व राज्य के निवासी है। 16 यात्रियों का 3 मार्च 2020 को 28 दिन का सर्विलांस समाप्त हो गया है। वर्तमान में कुल 7 मरीजों का सर्विलांस किया जा रहा है जोकि पूर्णता स्वस्थ है और घर में ही आइसोलेटेड किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कुल 5 मरीज जिनकी सूचना राज्य स्तर पर प्रेषित की गई परंतु वह जनपद झांसी में निवास नहीं कर रहे । उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिये है कि कोरोना वायसस से निपटने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद स्तर पर रैपिड रिस्पोंस टीम गठित है। जिसमें एक फिजीशियन, एक पैथोलॉजिस्ट, जिला सर्विलांस अधिकारी, एपिडिमियोलॉजिस्ट, लैब टेक्नीशियन है। इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में 24×7 संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष स्थापित है। जिसका नंबर है 0510-2440521 है।  जिसमें चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय एवं महारानी लक्ष्मीबाई मेडीकल कालेज मे आईसोलेशन वार्ड बनाये गये है जिसमे 10-10 बेड आरक्षित किये गये है। उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कालेज को आवश्यकतानुसार एन-95 मास्क व पीपीई किट, वीटीएम उपलब्ध करा दिये गये है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. गजेन्द्र कुमार निगम ने बताया है कि कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव हेतु आईईसी का वितरण करते हुए व्यापक प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। साथ ही जिला चिकित्सालय, मेडिकल कालेज एवं रेलवे चिकित्सालय को अतिरिक्त पम्पलेट उपलब्ध करा दिये गये है। जनपद स्तर पर वर्तमान में एन 95, मास्क 140, पीपीई किट 105, वीटीएम 07, ट्रिपल लेयर मास्क 2000 उपलब्ध है।
इस पर रखे विशेष ध्यान
– चीन से वापस लौटे व्यक्ति को एक खुले हवादार कमरे में रखे और 28 दिन तक निगरानी करें।
– खांसते और छींकते समय मुंह पर कपड़ा रखना चाहिए।
– वार्तालाप करते समय उचित दूरी बनाए रखे।
– भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से परहेज करें।
– मुंह और नाक को छूने के बाद हाथों की अच्छी तरह से सफाई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *