कोरोना महामारी की जंग में छात्रों के हित का रहे ध्यान

झांसी। कोरोना वायरस (कोविड-19 )अदृश्य शत्रु से पूरा देश जंग लड़ रहा है और देश लॉग डाउन की स्थिति से जूझ रहा है। इन परिस्थितियों में छात्र-छात्राएं शिक्षा से वंचित न रह जाएं इसे ध्यान में रखते हुए राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त महाविद्यालय चिरगांव, झांसी में ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ हो गई है। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ0 वैभव गुप्ता की इच्छा अनुसार महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के हित को देखते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 सुनील भटनागर के निर्देशन में ऑनलाइन शिक्षा शुरू की गई है। आज विधिवत तरीके से प्रारंभ हुई कक्षा में प्रवक्ता डॉ0 अशोक मुस्तरिया ने अपने समस्त छात्र-छात्राओं को घर से ऑनलाइन एक ग्रुप से जोड़ कर घर में ही सुरक्षित रहकर ग्रुप के माध्यम से सामाजिक विज्ञान का अन्य विषयों के साथ संबंध पर चर्चा की। ऑनलाइन कक्षाओं का क्रम आगे के प्रवक्ताओं में संजय कुमार गौतम ने छात्र छात्राओं को समाज में विभिन्न जातियों के प्रकार पर विस्तार से चर्चा की। इसी प्रकार आनंद कटारे, हरीश कुमार, इंद्रवेश आर्य आदि ने बी.एड, एम.एड, बी.एल. एड. आदि कक्षाओं का पठन-पाठन कार्य कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *