कोरोना बचाव, 22-23 मार्च के यात्रियों की स्क्रीनिंग, घर पर नोटिस चस्पा
झांसी। जिला अधिकारी आंद्रा वामसी इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से सचेत व एक्टिव है, हर जगह मॉनिटरिंग की जा रही है, उन्होने जनता कर्फ्यू की शाम एक अहम निर्देश जारी किया, जिसमें सभी प्रधान, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, ग्राम विकास अधिकारी, कोटेदार, चैकीदार, शिक्षा मित्र, सफाई कर्मी, किसान सहायक, नलकूप चालक, रोजगार सेवक एवं समस्त ग्राम स्तर के कर्मचारियों से अपील की है कि अपने ग्राम में सजगता बनाए रखें। यदि कोरोना से संबंधित कोई भी सूचना मिलती है या किसी को बुखार, खांसी, सांस फूलना आदि के लक्षण दिखते हैं तो तत्काल मरीज की जानकारी खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार, जिलास्तरीय किसी भी अधिकारी को दे सकते है।
यदि किसी परिवार को क्वारंटाइन, आइसोलेशन, आदि में रखा जाता है तो उनके घरों पर स्टिकर्स चस्पा करें कि उक्त घरों से दूरी बनाये रखें। यदि कोई व्यक्ति झांसी के बाहर से आता है तो उसकी भी सूचना दें। उनसे दूरी बनाये रखें एवं उनके घरों पर भी सावधानी के स्टिकर्स लगाएं। यदि कोई गंभीर असमंजस केस आता है तो कंट्रोल रूम नंबर 05102-2440521 पर सूचित करें।
आपातकालीन सेवाएं रहेंगी चालू
उन्होने बताया कि सोमवार से अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं 24 घंटे खुली रहेंगी, जिला स्तरीय अस्पताल भी इसमें शामिल है। जिला अधिकारी ने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस से बचने का तरीका मात्र बचाव है, इस बात के मद्देनजर जो यात्री 22-23 मार्च को झांसी में आते हैं तो उनकी स्क्रीनिंग एवं जांच करवाई जाये।