कोरोना बचाव सामग्री मास्क व सेनेटाइजर का किया वितरण
गाइडलाइंस का पालन कर कोरोना से करें बचाव- अंचल अड़जरिया
झांसी। मानवता के लिए एक कदम संस्था, ज्ञान ज्योति निशुल्क शिक्षा केंद्र हंसारी एवं बुंदेलखंड साउंड एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में सैनिटाइजर व मास्क वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जय बुंदेलखंड व्यापार मंडल के बुन्देलखण्ड अध्यक्ष अंचल अड़जरिया उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रभक्त संस्था के युवा अध्यक्ष पुरुकेश अमरया मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष किशोर तिवारी ने की।
अतिथियों द्वारा हरिजन कॉलोनी हंसारी में कोविड-19 के तहत करीब 200 माताओं, बहनो, भाइयों, बच्चों को सैनिटाइजर एवं मास्क वितरण किए गए। मुख्य अतिथि अंचल अड़जरिया ने कार्यक्रम को को सम्बोधित करते हुए कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताये। अंचल अड़जरिया ने कहा कि कोरोना महामारी एक वैश्विक समस्या है जिसे हम सबको साथ मे मिलकर शासन प्रसासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करके खत्म करना होगा। उन्होंने सभी से शोसल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष जगमोहन बड़ोनिया ने किया। इस अवसर पर जीतू, अजय, महामंत्री मोनू, संगठन मंत्री प्रवीण, पन्ना, विकास कुशवाहा, तालिब खान, छोटू, आकाश, मिथुन अहिरवार, संगीता सिंह, काजल, रोशनी वर्मा, अपर्णा सेन, दीक्षा अहिरवार, सपना रजक, उपस्थित रहे। अंत मे बुंदेलखंड साउंड एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कदीर भाई ने सभी का आभार व्यक्त किया।