कोरोना के खतरे में भी काम कर रहे सफाईकर्मचारियों को पार्षद ने किया सम्मानित
झांसी। कोरोना के कहर से पूरी दुनिया अपने घरों में दुबकी बैठी है। विश्व के सबसे ताकतवर देशों की स्वास्थ व्यवस्था भी चारों खाने चित है। बाबजूद इसके कोरोना के खतरे में भी जान हथेली पर रखकर महानगर में वार्ड स्तर पर घर-घर जाकर सफाई कर रहे कर्मचारियों का जज्बा तारीफ के काबिल है। इस कार्य के लिए शुक्रवार को वार्ड 36 के पार्षद ने सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया।
सीपरी बाजार स्थित वार्ड क्रमांक 36 प्रेमगंज द्वितीय में शुक्रवार को सफाई कर्मचारियों को गले मंे फूलों की माला पहनाकर व ताली बजाकर सभी का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन वार्ड के पार्षद उमेश जोशी व उनके सहयोगियों द्वारा किया गया। इस दौरान उमेश जोशी ने कहा कि पूरा देश कोरोना वाॅयरस के खतरे को देखते हुए लाॅकडाउन किया गया है। हम सभी अपने घरों में अपने बच्चों के साथ आराम से रह रहे हैं। ऐसे खतरे में भी सफाई कर्मचारी,पुलिसकर्मी ,चिकित्सक व चतुर्थ स्तम्भ कही जाने वाली मीडिया सभी खतरों को दरकिनार करते हुए फील्ड में अपने कर्तव्य का पालन कर रही है। सच्चे अर्थों में ये सफाईकर्मी ही इस देश के खेवनहार हैं। जो अपनी जान हथेली पर रखकर हम सबके घरों के बाहर सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश देते हंैं। यदि ये अपना कार्य न करें तो हमारे घरों में बीमारियों का तांता लगा रहेगा। हम सभी को इनका तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हुए इन्हें सम्मानित करना चाहिए। इस दौरान हवलदार राजू, महेन्द्र, रंजीत, रानू, विक्रम, विक्की, रामू, रेखा, नीलम, पूजा, मीना व विमला आदि मौजूद रहे।