कोरोना के कहर, 2 गज की दूरी बहुत जरूरी
झांसी। 2 गज की दूरी बहुत जरूरी कोरोना वाॅयरस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जरूरी है कि सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन हो। घर पर रहें सुरक्षित रहें, जब बहुत जरूरी हो तभी बाहर निकले और मास्क लगाएं ताकि स्वयं के साथ दूसरों को भी कोविड-19 से सुरक्षित किया जा सके। भीड़-भाड़ बिल्कुल न हो इसे कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए। कंटेनमेंट जोन में आवागमन सख्ती से प्रतिबंधित किया जाए तथा सर्विलांस टीम को सहयोग करते हुए परिवार के सदस्यों की जानकारी दी जाए। यह जानकारी कोरोना संक्रमितों में एकाएक आई बाढ़ के बाद कोरोना के कहर से आगाह करने के लिए सड़कों पर उतरे जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने दी। उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी सावन के सोमवार पर मंदिरों में होने वाली भीड़ को रोकने के लिए शहर का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार ने झांसी शहर के कन्टेनमेंट जोन तालपुरा, बिखातखाना और उसके आसपास का क्षेत्र, चित्रा चैराहा, सीपरी बाजार, मडिया मोहल्ला स्थित महादेव मंदिर तथा आंतिया तालाब के पास कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। उन्होंने भ्रमण करते हुए लोगों को 2 गज की दूरी बहुत जरूरी पर जोर देते हुए कहा कि इस नियम से ही कोविड-19 की चैन को तोड़ा जा सकता है।
कंटेनमेंट जोन में भ्रमण करते हुए जिलाधिकारी ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि घर पर रहे स्वस्थ रहे, बहुत जरूरी हो तो मास्क लगाकर ही घर से निकले। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में टीम सैम्पल व परिवार की जानकारी हेतु भ्रमणशील है। अतः आप सभी सहयोग करते हुए सैंपल दे यदि घर में कोई गंभीर बीमारी से ग्रस्त है तो तत्काल अस्पताल ले जाकर इलाज कराएं ताकि उन्हें कोविड-19 से बचाया जा सके। इस मौके पर एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, सीओ संग्राम सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
देर रात पाए गए थे 33 नए केस,अब तक 27 की मौत
इससे पहले रविवार को कराये गये संदिग्ध 365 नमूनों की जांच रिपोर्ट देर रात प्राप्त हुई जिसमें 33 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी और इस तरह जिले में कुल संक्रमितों का आंकडा 277 जा पहुंचा जिसमें से 27 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले मे कुल सक्रिय मरीज 145 हैं। वहीं 105 की रिपोर्ट अब नेगेटिव आ चुकी है। इसके बाद जिले के आला अधिकारियों ने कमान संभालते हुए नगर भ्रमण शुरू कर दिया।
कोरोना हेल्प डेस्क स्थापित,स्वयं करा सकते हैं जांच
जिलाधिकारी ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी में कोरोना हेल्पडेस्क स्थापित की गयी है, हैल्प डेस्क में कोई भी मरीज आकर अपना टेस्ट कराना चाहता है, वह अपना आधार कार्ड, फोन नंबर देकर टेस्ट करा सकता है और टेस्ट परिणाम आने तक होम क्वॉरेंटाइन रहे, इससे जो भी मरीज गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे हैं उनका इलाज करने में आसानी रहेगी तथा स्थिति भी नियंत्रण में रहेगी। आप सभी से अपेक्षा की जाती है कि उक्त अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए और परिणाम आने तक होम फॉर रेंट इन रहे और आप के परिणाम से आपके द्वारा उपलब्ध कराए गए फोन नंबर व्हाट्सएप तथा आपके ईमेल पर सूचित किया जाएगा।