कोरोना की अभी नहीं बनी वैक्सीन,जागरुकता ही बचाव: जिलाधिकारी

झांसी। कोविड-19 से स्वयं अपना बचाव करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। कोरोना वायरस से बचाव के लिए अभी वैक्सीन नहीं है इसलिए सावधानी जरूरी है और थोड़ी समझ बूझ से हम स्वयं और परिवार को सुरक्षित कर सकते हैं। यह अपील जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने जनपद वासियों से की। उन्होंने कहा कि अनलॉक 1 गाइडलाइन का अक्षरसः पालन किया जाए और अन्य को भी जागरूक किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले व निकलते समय माॅस्क का प्रयोग अवश्य करें। सार्वजनिक स्थलों पर एक दूसरे से यथासंभव 2 गज की दूरी अवश्य सुनिश्चित हो। खांसते या छींकते समय टिशू पेपर अथवा रुमाल से मुंह और नाक को ढकें। टिशू पेपर डस्टबिन में ही डालें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना पूर्णतया प्रतिबंधित है। यदि थूकते पाए गए तो दण्डित किया जाएगा।
65 वर्ष से अधिक की आयु के व्यक्तियों व बच्चों को बचाए रखें
जिलाधिकारी ने कहा कि परिवार में यदि 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति हैं और एक से अधिक गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं। तो उन्हें अस्पताल ले जाएं अथवा टेली मेडिसन के माध्यम से चिकित्सकों से उनका उपचार कराएं ताकि उन्हें कोरोना से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी होने पर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु अवश्य ले जाएं। जिलाधिकारी ने परिवार में छोटे बच्चों का भी विशेष ध्यान रखे जाने का सुझाव दिया।
एसी के तापमान को रखें नियंत्रित
जिलाधिकारी ने सुझाव देते हुए कहा कि घरों में एयर कंडीशनर का तापमान 24 से 30 डिग्री के मध्य तथा आर्दता 40 से 70ः के मध्य रखें। यदि इन उपायों का पालन करेंगे तो कोविड-19 से स्वयं व परिवार को सुरक्षित रख सकेंगे।
5 से अधिक श्रृद्धालु न हों धर्मस्थल में जमा
उन्होंने गाइडलाइन में पूजा स्थलों के संबंध में कहा कि धर्म स्थल में एक स्थान पर 5 से अधिक श्रद्धालु नहीं जमा होंगे।प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाए एवं इंफ्रारेड थर्मोमीटर की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। संक्रमण से बचाव हेतु माइक से लगातार जागरूक किया जाए। सोशल डिस्टेंसी का पालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए।
वृद्ध व गर्भवती महिला कर्मचारी का रखें ख्याल
जिलाधिकारी ने कार्यालयों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि गाइडलाइन में कार्यालय के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर डिस्पेंसरी और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी। फेस मास्क का उपयोग करने पर ही कार्यालय में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वृद्ध कर्मचारी, गर्भवती महिला कर्मचारी और ऐसे कर्मचारी जो निरंतर चिकित्सीय देखरेख में हो उन्हें यथासंभव सुविधा प्रदान की जाएं। कार्यालय में लगातार दरवाजे के हैंडल, हाथ की रेलिंग,बेंच, वाॅशरूम, फर्नीचर आदि को निरंतर सैनिटाइज किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *