कोरोना का खतरा अभी टला नहीं,सामाजिक दूरी बनाएं रखें: मण्डलायुक्त

धर्म गुरुओं ने लोगों को किया सावधान
झांसी। सामूहिक रूप से जलसा नहीं होने दिया जाएगा। सोशल डिस्टेंसी का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए, जो वापस आए हैं वह अपनी पहचान छुपा रहे हैं, यह गलत है। आप सहयोग करें सभी की जांच कराई जा सके। मंडल में अभी तक कोई कोरोना वायरस का केस नहीं है परंतु यह जरूरी नहीं कि अब कोरोना वायरस का खतरा नहीं है। हमें अब और ज्यादा सतर्क रहना पड़ेगा। बीते सभी त्यौहार पूर्णशांति के साथ आयोजित किए गए। कोई भी अपने घरों से बाहर नहीं आया। इसी प्रकार आने वाले त्योहार शब- ए- बारात, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, वैशाखी भी सभी अपने घरों पर ही मनाए कोई भी बाहर ना आए। हम सभी सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में गैदरिंग ना होने पाए। अफवाहों को फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, गलत सूचनाओं का खंडन भी तत्काल किया जाए। उक्त विचार सुभाष चंद शर्मा ने आयुक्त सभागार में धर्म गुरुओं के साथ व अन्य संगठनों के साथ बैठक में व्यक्त किए।
मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने उपस्थित सर्वधर्म सद्भावना समिति व धर्म गुरुओं के से कहा कि आप सभी अपने धर्म के श्रेष्ठ जन है, आपकी बातों को लोग मानते हैं। आप समुदाय से कहें कि सोशल डिस्टेंसी का पालन सुनिश्चित करें। घरों से न निकले और मोहल्ले में भी ना निकले क्योंकि कोविड-19 के खतरे से यदि हमें अपने को व परिवार को बचाना है तो सोशल डिस्टेनसी का पालन करना ही होगा। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं कि कोरोना वायरस सीधे आपके संपर्क में आए हो सकता है कि किसी अन्य माध्यम से यह वायरस आप तक पहुंचे। अतः सुरक्षित रहें सतर्क रहें। उन्होंने कि कहा सूचनाओं का सही प्रसारण हो गलत वह भ्रमित सूचनाओं से तनाव फैलता है। सूचनाएं पारदर्शिता के साथ संप्रेषण की जाए तो उचित होगा। उन्होंने कहा के मंडल में लॉक डाउन का पालन सख्ती से किया जा रहा है। हर गरीब बेसहारा दिहाड़ी मजदूर परिवार को भोजन वितरित हो रहा है। आयुक्त कार्यालय में कंट्रोल रूम जिसका नंबर 0510-2443317 पर फोन कर भोजन प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने अंत्योदय कार्ड धारक सहित तीन अन्य श्रेणी के लाभार्थियों को मुफ्त राशन दिए जाने की जानकारी दी। सभी धर्मगुरुओं ने आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा हर निर्देश का पालन किया जाएगा किसी भी दशा में लोगों को एकत्र नहीं होने दिया जाएगा। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष बुंदेलखंड व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश श्री संजय पटवारी ने बताया कि बाजार में खाद्यान्न की कोई कमी नहीं है और खाद्यान्न निश्चित दरों पर विक्रय किया जा रहा है। बैठक में मेयर श्री राम तीर्थ सिंघल ने समस्त धर्म गुरुओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी आगे आए और समाज को यह संदेश दे कि सुरक्षित रहें सतर्क रहें। प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर अमल करें। इस मौके पर अपर आयुक्त श्री सर्वेश कुमार दीक्षित, श्री कैलाश चंद जैन, फादर सदानंद, मोहम्मद शाकिर,डा. नीति शास्त्री, श्री प्रवीण जैन, श्री पीयूष नायक, श्री संतराम पेंटर सहित अन्य धर्म गुरु व सर्व धर्म सद्भावना समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *