कोरोना एलर्ट: मुंह पर माॅस्क नही ंतो नहीं मिलेगा सामान

लाॅकडाउन-3 के अन्तिम चरण में प्रशासन आया अचानक हरकत में
झांसी। लाॅक डाउन के तीसरे चरण के अंतिम दौर में अचानक शनिवार को प्रशासन हरकत में आ गया। सुबह करीब 10 बजे पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अमला अचानक बाजार में उतरा और लोगों को सोशल डिस्टंेस का पालन कराने व माॅस्क लगाने का पाठ पढ़ा डाला। बाजारो में लग रही भीड़ को नियंत्रण करने के उद्देश्य से मऊरानीपुर तहसील प्रसाशन ने भारी पुलिस बल को साथ लेकर मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मऊरानीपुर नगर का भ्रमण किया साथ ही चेतावनी दी कि जो व्यक्ति मास्क नही लगाए हैं। उन्हें बाजार में कोई भी दुकानदार सामान नहीं देगा।
शनिवार की सुबह करीब 10 बजे मउरानीपुर उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव व पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने भारी पुलिस बल व तहसील के लेखपालों सहित पूरे नगर में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन न करने वालों व लाॅक डाउन के नियमो की धज्जियां उड़ाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। साथ ही बाजार में लगने वाली भीड़ को भी लाउड स्पीकर के माध्यम से जागरूक किया गया। लोगों से अपील करते हुए कहा गया कि सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें और कोरोना को हराने में मदद करंे। इसी बीच बिना माॅस्क के बाहर निकलने वालों को जमकर फटकार लगाई गई। और दुकानदारांे को हिदायद दी गई कि बिना माॅस्क के कोई भी अगर सामान लेने आता है। तो उसे बिना माॅस्क के सामान नही दिया जाए। तहसील प्रशाशन ने मुख्य बाजार व सब्जी मंडी में भी निरीक्षण किया और जरूरत मन्द लोगो को माॅस्क भी वितरित किये। इस मौके पर नगर पालिका के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *