कोरोना एलर्ट: मानसिक तनाव से बचाने के लिए अब होगी काऊंसिलिंग

ब्लॉक स्तरीय आश्रय स्थलों में रह रहे लोगों को मिलेगी सुविधा
झांसी। लॉकडाउन के दौरान जनपद एवं ब्लॉक स्तरीय आश्रय स्थलों या शेल्टर होम्स में रह रहे प्रवासी मजदूरों को मानसिक तनाव बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आनोखी पहल शुरु की है। इन मजदूरों को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए अब उनकी काऊंसिलिंग की जाएगी। साथ ही बताया जाएगा कि लॉकडाउन के दौरान उनको अपना समय बेहतर तारीके से किस तरह व्यतीत करना है। इस संबंध में महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा शुक्रवार को सीएमओ और जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को एक पत्र जारी करते हुए निर्देशित किया गया है।
पत्र में मानसिक स्वास्थ्य के राज्य नोडल अधिकारी सुनील पांडे ने लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट की रिट पिटीशन संख्या 468 एवं 469/2020 में दिये गए निर्देशों के अनुपालन में मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की भूमिका अहम है। गौरतलब है कि कोर्ट ने सरकार से अपेक्षा की है कि वह सुनिश्चित करे कि लॉकडाउन के दौरान समस्त शेल्टर होम्स में आमजन को किसी तरह के मानसिक तनाव का सामना न करना पड़े। इस संबंध में जिला स्वास्थ्य विभाग को शुक्रवार को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि लॉकडाउन के दौरान आश्रय स्थलों में रह रहे प्रवासी मजदूरों को मानसिक रूप से स्वस्थ्य रखने के लिए समय-समय पर काऊंसिलिंग करें।
एक्शन में आए नोडल अधिकारी दिए निर्देश
जनपद के नोडल अधिकारी डॉ॰ आर एस वर्मा ने बताया कि इस कार्य के लिए जनपद व ब्लॉक स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत तैनात काउन्सलर, साइकेट्रिस्ट, साइकोलॉजिस्ट आदि को निर्देशित कर दिया गया है। साथ ही राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम या अन्य कार्यक्रम में तैनात क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट, काउन्सलर, और साइकोलॉजिस्ट को भी इस कार्य में लगाया जाएगा। वही लॉकडाउन के दौरान शेल्टर होम्स या आश्रय स्थलों में काऊंसिलिंग कार्य सुचारु रूप से चलाने के आवागमन और सुरक्षा आदि का भी पूरा ध्यान रखा जाये।
कंट्रोल रूम
इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए कंट्रोल रुम पर संपर्क करने को कहा गया है। इस पर सभी जानकारियां उपलब्ध हैं। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश- 1800-180-5145, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 011- 23978046, टोल फ्री नंबर- 1075, 0510-2440521 संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष (कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, झाँसी) के इन नम्बरों पर संपर्क कर इसकी जानकारी की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *