कोरोना एलर्ट: प्रतिरोधक क्षमता बरकरार रखने को घर-घर पुष्टाहार पहुंचा रही आंगनबाड़ी
पोषाहार के वितरण में भी पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश
झांसी। कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए इस समय पूरे देश में लाॅकडाउन है। इन परिस्थितियों में आंगनबाड़ी केन्द्रों की भी सभी गतिविधियां ठप हैं। इसके चलते आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं,सहायिकाओं और अन्य कर्मचारियों को लॉक डाउन के दौरान दूसरे राज्यों और शहरों से गाँव लौटे लोगों की पहचान आदि के कार्यों में लगाया गया है। अब इसके साथ ही बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने एक नई पहल शुरु करते हुए लाभार्थियों के घर तक पुष्टाहार पहुंचाने का निर्देश भी प्रदेश के सभी जिलों को दिया है।
विभाग के निदेशक शुत्रुघ्न सिंह का कहना है कि कोरोना वायरस का खतरा उनको ज्यादा रहता है जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। ऐसे में लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि लाभार्थियों के घर तक पुष्टाहार पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। इसके लिए यह भी जरूरी है कि इस कार्य से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भी इस दौरान पूरी तरह से सतर्कता बरतें। पोषाहार के वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंशिंग का भी पालन करें।
पोषाहार वितरण के साथ बीमार की भी जुटाएंगी सूचना
जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग को 14 अप्रैल को पूर्ण पोषाहार प्राप्त हो गया था। सभी को रोस्टर मेल कर दिये गए हैं। नगर क्षेत्र पार्षदों व ग्रामीण क्षेत्र मे ग्राम प्रधानों को भी वितरण रोस्टर की जानकारी दे दी गयी है। ताकि पोषाहार वितरण मे पारदर्शिता रखी जा सके। गत दिवस 16 अप्रैल से डोर टू डोर वितरण प्रारंभ हो गया है। उन्होने बताया कि पोषाहार का वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है, इसके लिए पुष्टाहार प्राप्त करने वाले लाभार्थी या उनके परिजनों के हस्ताक्षर लिए जा रहे है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर पोषाहार के वितरण के सम्बन्ध में केंद्रवार 16, 18, 20 और 22 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गयी है। इसी के साथ यदि कोई व्यक्ति बीमार मिलता है तो उसकी सूचना वह अपने क्षेत्र के एमओआईसी को देंगी।
घर-घर पहुंचाएंगी जरूरी सन्देश
पुष्टाहार वितरण के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका कोरोना वाॅयरस को हराने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी लोगों को जागरूक करेंगी। इनमें एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाये रखने, खांसते-छींकते समय रूमाल या टीश्यू पेपर का इस्तेमाल करने, टीश्यू पेपर को बंद डस्टबिन में ही फेंकने और कोरोना वाॅयरस संबंधी किसी भी जानकारी के लिए प्रदेश सरकार के हेल्पलाइन नंबर 18001805145, केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 91-11-23978046, या जनपद के करोना कंट्रोल रुम नंबर 0510-2371199 पर संपर्क करने की जानकारी दी जाएगी।