कोरोना अलर्ट: प्रशासन की सख्ती के आगे घरों में अता हुई जुमे की नमाज
सड़कों पर उतरे जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने देखी व्यवस्था
झांसी। कोरोना के कहर से सावधान करने के लिए पुलिस प्रशासन दिन रात एक किए है। इसके इतर तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों के बाद एकाएक कोरोना पीड़ितों की बड़ी संख्या ने देश और प्रदेश को एक बार फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है। इसके चलते पुलिस और प्रशासन को सख्त कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। ताकि सामाजिक दूरी का पालन कराकर कोरोना के कहर को रोका जा सके। इसके चलते शुक्रवार को प्रशासन की सख्ती के आगे पूरे नगर में जुमे की नमाज लोगांे द्वारा अपने घरों में अता की गई। पुलिस और प्रशानिक अधिकारियों ने सड़कों पर उतर कर व्यवस्था का निरीक्षण किया।
लॉकडाउन के दसवें दिन शुक्रवार को जिला प्रशासन के तल्ख तेवर देखने को मिले। जुमे का दिन होने की बाबजूद भी मुस्लिम समुदाय के लोगों को घर पर ही नमाज अता करनी पड़ी। इसके लिए प्रशासन ने पूर्व में ही पूरी तैयारी कर ली थी। बीते रोज भी प्रशासन ने रामनवमी के दिन भी किसी भी मंदिर पर लोगों की आवाजाही को रोके रखा था। इसके बाद मुस्लिम धर्म गुरुओं व मौलानाओं से इस बारे में अपील की गई थी कि वे सभी को इस बारे में संदेश दें कि कोई भी भीड़ मस्जिदों में एकत्र न होने पाए। इसका प्रभाव भी आज देखने को मिला। नगर की किसी भी मस्जिद में कोई भी व्यक्ति नमाज के लिए नहीं गया। वहीं अपनी तैयारी में पुलिस व प्रशासन ने भी चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात कर रखी थी। नगर की सभी मस्जिदों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। साथ ही मस्जिदों और घनी आबादी वाले इलाकों में ड्रोन कैमरे की मदद से नजर भी रखी गई.। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी और पुलिस कप्तान डा.डी.प्रदीप ने भी क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। जो भी बाहर नजर आया उसको खदेड़ा भी गया।
जिलाधिकारी बोले,हैं तैयार हम
इस संबंध में जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि लाॅकडाउन के पहले दिन से ही भीड़ एकत्र न होने के लिए सभी धर्म गुरुओं से वार्ता कर ली गई थी। इसी सफल वार्ता का कारण था कि जनपद में कहीं कोई नवरात्रि का मेला या मंदिरों पर कोई भीड़ का नजारा देखने को नहीं मिला। बीते रोज नमाज के संबंध में भी धर्म गुरुओं को बता दिया गया था। लाॅकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार की पूजा अर्चना या मेले अथवा भीड़ वाली सभी गतिविधियों पर रोक है। प्रशासन इसके लिए पूरी सख्ती से जुटा हुआ है। उसका असर भी साफ दिख रहा है। इस प्रकार की कोई भी अनुमति किसी को नहीं है। ताकि सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कोरोना के खतरे से लड़ा जा सके।