कुलियों व सफाई कर्मियों को सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग ने बांटे 250 राशन पैकेट

झांसी। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में झाँसी रेल मंडल हर सम्भव तरीके से देश हित के कार्यो में जुटा हुआ है। जैसा कि विदित है लॉक डाउन के चलते सबसे अधिक प्रभावित दैनिक मजदूरी करने वाले गरीब लोग हुए है। ऐसे लोगो की सहायता के लिए मंडल रेल प्रबंधक श्री संदीप माथुर के मार्गदर्शन में नियमित रूप से मंडल में विभिन्न विभागों द्वारा राशन एवं भोजन वितरित किया जा रहा है।
इसी क्रम में सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग द्वारा 25 अप्रैल को झांसी रेलवे स्टेशन पर कुलियों एवं सफाई कर्मियों को 250 राशन पैकेट वितरित किये गए । इसके साथ ही सभी लोगो को सामाजिक दूरी बनाये रखने, लगातार हाथ धोने, मास्क लगाने आदि के विषय मे जागरूक भी किया गया । इस दौरान उपस्थित सभी लोगो को गृह मंत्रालय तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन के दौरान जारी विभिन्न दिशा निर्देशों के संबंध में भी जानकारी दी गई । इससे पहले भी सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों द्वारा आपसी अनुदान एवं अन्य विभागों के सहयोग से रेलवे स्टेशन एवं कॉलोनियों के आस पास के क्षेत्र में रहने वाले 609 जरूरतमंद लोगो को राशन एवं भोजन के पैकेट वितरित किये जा चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *