कुलपति ने विभागाध्यक्षों से सेमेस्टर परीक्षाओं के बारे में की चर्चा

झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.जे.वी.वैशम्पायन के अध्यक्षता में गुरूवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आर्किटेक्चर एंड टाउन प्लानिंग, फार्मेसी तथा फिजियोथेरेपी के अतिरिक्त विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग के सभी शाखाओं के समन्वयक, विभागाध्यक्ष तथा संकायाध्यक्ष उपस्थित रहे।
कुलपति कमेटी कक्ष में हुई इस बैठक में कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण देश व्यापी लाकडाऊन से उत्पन्न विश्वविद्यालय परिसर में संचालित विभिन्न विभागों के पाठ्यक्रमों के वार्षिक तथा सत्रांत परीक्षाओं के बारे में विचार विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त सेमेस्टर पाठ्यक्रम के पाठ्यक्रमो में होने वाली आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाओं के सन्दर्भ में भी चर्चा की गयी।
बैठक में चर्चा करते हुए कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय एवं इससे सम्बद्ध महाविद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हुयी हीं थी कि कोविड-19 के कारण देश व्यापी लाकडाऊन होने से उक्त परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी है। तभी से विश्वविद्यालय बंद होने के कारण अध्यापन तथा अध्ययन कार्य पूर्ण रूप से स्थगित है। यद्यपि कुलपति प्रो. वैशम्पायन के दिशा निर्देशों से गूगल क्लास, जूम क्लासेज त्तथा सिस्को क्लासेज के एप के माध्यम से शिक्षक ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे है, परन्तु सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के आन्तरिक मूल्यांकन परीक्षाओं के आयोजन का समय निश्चित नहीं हो पाया है। कुलसचिव नारायण प्रसाद ने बताया कि कुलपति प्रो. वैशम्पायन अभी अन्य विभागों के शिक्षकों के साथ भी बैठके करेंगे. उन्होंने बताया की इस बैठक में केंद्र तथा उत्तर प्रदेश सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवायजरी का पूरी तरह पालन करते हुये प्रत्येक सदस्य द्वारा कमेटी कक्ष में प्रवेश से पूर्व सेनेटाइजर का उपयोग भी किया तथा बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने मास्क पहना तथा बैठक के दौरान सॉशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *