कुलपति ने कला संकाय विभागाध्यक्षों के साथ परीक्षा को लेकर की चर्चा
आन्तरिक मूल्यांकन परीक्षाओं के अंकपर्ण 31 मई तक जमा करने दिये निर्देश
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कला संकाय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों तथा समन्वयकों की एक बैठक मंगलवार को कुलपति प्रो. जेवी वैशंपायन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विश्वविद्यालय की आगामी वार्षिक तथा सत्रांत परीक्षा के संबंध में विचार विमर्श करते कुलपति ने कहा कि सभी विभाग आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाओं के असाइनमेंट का मूल्यांकन कर आन्तरिक परीक्षाओं के अंकपर्ण इस माह के अंत तक पूर्ण करें।
उल्लेखनीय है कि कुलपति ने लॉकडाउन के कारण उत्पन्न स्थिति में छात्र-छात्राओं के पाठ्यक्रम पूर्ण करवाने के लिए जूम, गूगल तथा सिस्को क्लास रूम के ऑनलाइन माध्यम निर्देशित किया था। वही समय के कमी के चलते कुलपति ने एक आन्तरिक मूल्यांकन परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा एक हस्तलिखित असाइनमेंट को स्वीकृत करने के लिए निर्देशित किया था। अब कुलपति द्वारा इन असाइनमेंट्स को मूल्यांकित कर आन्तरिक मूल्यांकन परीक्षाओं के अंकपर्ण 31 मई तक जमा करने को कहा गया। बैठक में कुलपति द्वारा संस्थानों में होने वाली प्रायोगिक परीक्षाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की तथा कुलपति द्वारा निर्देशित किया गया कि वर्तमान परिस्थितियों में किसी भी बाहरी परीक्षक के प्रायोगिक परीक्षा संपन्न करवाने के लिए आना संभव नहीं है, अतः प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए बाहरी परीक्षक को न बुलाकर आन्तरिक परीक्षक से ही प्रायोगिक परीक्षाओं का मूल्यांकन करवाया जायें। ऐसे संस्थानों में जहां पर छात्र छात्राओं को अप्रेंटिस ट्रेनिंग तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अन्य स्थानों पर जाना आवश्यक होता है उनको लेकर कुलपति ने निर्देश दिया कि यदि संभव हो तो उस ट्रेनिंग प्रशिक्षण का समय कम कर स्थानीय स्तर पर ही प्रशिक्षण की व्यवस्था करने का प्रयास किया जाये अन्यथा इस प्रकार के प्रशिक्षण के व्यवस्था परीक्षाओं की समाप्ति पर की जाये। कुलपति ने सभी शिक्षकों से कहा कि वे अपना अपने पाठ्यक्रम ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से शीघ्र समाप्त करने का प्रयास करें। उन्होंने बताया कि वे स्वयं भी प्रतिदिन ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे है, आज भी यंहा आने से पूर्व एम,.बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर में इन्वेंटरी मैनेजमेंट की ऑनलाइन कक्षा लेकर आये है। बैठक में संकायाध्यक्ष कला संकाय प्रो. सीबी सिंह, प्रो. सुनील काबिया, प्रो. पूनम पूरी, प्रो. अर्चना वर्मा, डा. काव्या दुबे, डा. स्वपना सक्सेना, डा. विनोद कुमार, डा. ऋतु सिंह, डा. श्वेता पाण्डेय, डा. शिप्रा गुप्ता वशिष्ट, डा. अनूप मौर्य सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे। बैठक में भाग लेने वाले सभी शिक्षकों के द्वारा सरकार द्वारा निर्देशित सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया।