किसान यूनियन ने किसानों की समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी सोपा ज्ञापन
मऊरानीपुर। सरकारी गेंहू खरीद केंद्र पर ऑनलाइन नम्बर फिर टोकन के बाद खरीद केंद्र प्रभारी के सॉफ्टवेयर में शो न करना, फिर गेंहू की तुलाई होना फिर किसान के खाते में पैसे भेजने हेतु प्रभारी के खाते में डिजिटल साइन न शो होना किसान के खाते में पैसा न पहुचने के चलते ऐसी तमाम परेशानियों को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन के बुंदेलखंड अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर किसानों की समस्याओं का निराकरण किये जाने की मांग की।
मंडी में खुले गेहंू खरीद केंद्रों पर किसान काफी परेशान हाते नजर आ रहे हैं। जहाँ पर किसानों की समस्याओं को किसान नेता शिवनारायण सिंह परिहार ने सुना। सैंकड़ांे किसानों की पीड़ा ये है कि किसान की फसल की खरीद हेतु बनाई गई डिजिटल कार्यप्रणाली से किसान हफ्तों से परेशान है। किसानों की ज्वलन्त समस्याओं को लेकर शुक्रवार को मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी को सम्बोधित पत्र उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर अंकुर श्रीवास्तव जी को देकर किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग की गई।