किसान फसल की निगरानी करते हुए दवाओं व उपायों का इस्तेमाल करें: विवेक

झांसी। किसान फसल की निगरानी करते समय सतर्कता बरतें और रोगों के लक्षण दिखाई देते ही विशेषज्ञों द्वारा सुझाए गए उपायों और दवाओं का इस्तेमाल करें। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में छिटपुट वर्षा एवं तापमान में तेजी से गिरावट होने के कारण फसलों में रोग व कीट के प्रकोप की संभावना बढ़ गई है, ऐसी स्थिति में समस्त किसान अपनी फसलों को रखवाली करने में सावधानी बरतें। यह बात जिला कृषि रक्षा अधिकारी विवेक कुमार ने बुधवार को विकासखंड चिरगांव के ग्राम चंदवारी में किसानों के मध्य खेत में फसल का निरीक्षण करते हुए कही।
किसानों से बात करते हुए जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने मौके पर किसानों की जिज्ञासाओं को शांत करते हुए विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिए। उन्होंने कहा कि घरेलू उपाय से भी फसलों को बचा सकते हैं। यदि पाला की संभावना हैं, तो खेतों की मेड़ पर धुआं आदि का प्रबंध करें इससे सीधा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि राई व सरसों में माहू एवं लीफ मइनर (पत्ती सुरंगक) से बचाव के लिए एजाडिरैकिटन धीरे 0.1 5 ईसी 25 लीटर अथवा डाईमैथोंएट 30ः ईसी की 1.00 लीटर मात्रा को प्रति हेक्टेयर की दर से लगभग 500 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार तुलासिता एवं अल्टरनेरिया पत्ती धब्बा से बचाव के लिए मैंकाजेब 75 अथवा जिनेब 75 डब्ल्यू पी 2.00 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से 600 से 700 लीटर पानी में घोल कर छिड़काव करें। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि चना, मटर व मसूर में सेमी लूपर से बचाव के लिए 50 से 60 बर्ड पर्चर प्रति हेक्टेयर की दर से लगाना चाहिए। इस कीट केजैविक नियंत्रण के लिए वैसिलस व यूरिजियेनसिस (बीटी) 1.00 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से 500 पानी में मिलाकर छिड़काव करें। उन्होंने कहा कि गेहूं में पीली गेरुई के प्रकोप के लक्षण प्रायः पत्तियों पर पीले पाउडर की धारियों के रूप में दिखाई देते हैं। इसके प्रकोप की दशा में प्रोपीकोना जोल 25ः ईसी की 500 मिलीलीटर मात्रा को 600 से 700 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें जल्द लाभ होगा।
जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने कहा कि कीटनाशी दुकानों से यदि दवाएं खरीदते हैं तो रसीद अवश्य लें, ताकि दवा नकली होने पर कीटनाशी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि यदि कीटनाशी दवा के विक्रेता मिसब्रांड कीटनाशक बेचते हैं तो न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *