किसान आॅन लाइन पंजीकरण कराकर टोकन करें प्राप्त,सोशल डिस्टेंस का हो पालन

झांसी। जनपद में जन सुविधा केंद्रों को लॉक डाउन से मुक्त कर दिया गया है। किसान गेहूं क्रय केंद्रों पर भीड़ न लगाएं और सीएससी में अपना पंजीकरण कराते हुए ऑनलाइन टोकन प्राप्त करें। पंजीकरण के समय सीएससी पर सोशल डिस्टेंसी का कड़ाई से पालन किया जाए और यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो केंद्र बंद करते हुए धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। उक्त निर्देश जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने गुरूवार को विकास भवन सभागार में आयोजित गेहूं खरीद संबंधित बैठक में दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी जनसुविधा केंद्रों को किसानों के गेहूं खरीद पंजीकरण के लिए खोला गया है। जनपद में किसानों के गेहूं खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किए जाएंगे। यदि जन सुविधा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएससी पर कार्मिक एवं पंजीकरण के लिए उपस्थित कृषकों के बीच करीब 1 मीटर की दूरी सुनिश्चित कराई जाए तथा चूना से घेरा बनाकर स्थान निश्चित किया जाए। यदि कृषक के बैठने की सुविधा है तो वह भी निश्चित दूरी पर बैठना सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जन सुविधा केंद्र पर सैनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स का प्रयोग अनिवार्य रूप से कराया जाए। यदि मास्क नहीं है तो गमछा या तौलिया से मुंह बांधकर रखा जाए। समस्त केंद्रों पर साबुन, पानी आदि की व्यवस्था भी अवश्य उपलब्ध हो। कहा कि यदि डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाता है तो जन सुविधा केंद्र बंद करते हुए धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे,नगर आयुक्त मनोज कुमार सिंह, एडीएम राम अक्षयवर चैहान, बी प्रसाद, एसपी देहात राहुल मिठास, आरएम अनूप कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी व केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *