किसानों से चना क्रय करने के बाद तत्काल भुगतान किया जाये: उपायुक्त सहकारिता
झांसी। किसानों से चना क्रय करने के बाद तत्काल भुगतान किया जाये। केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसी का पालन कराते हुए सैनिटाइजर, साबुन, पानी की उपलब्धता सुनिश्चत हो। फसल को सुरक्षित रखने के लिए तिरपाल आदि सारी व्यवस्थाएं केंद्र पर उपलब्ध हो। उक्त निर्देश डीसी डीआर कोपरेटिव उदय भान सिंह ने गुरूवार को भसनेह मंडी में पीसीयू द्वारा संचालित दलहन(चना) क्रय केंद्र का निरीक्षण करते हुए दिए।
उपायुक्त सहकारिता उदय भान सिंह ने पीसीयू के भसनेह मंडी मे चना क्रय केंद्र का निरीक्षण करते हुए देखा कि किसानों की फसल को तौला जा रहा था और आज 20 किसानों का चना खरीदा जा चुका था। अब तक केंद्र पर 13171 कुन्तल चना खरीदा जा गया, जो 765 किसानों से क्रय किया गया है। दलहन क्रय केंद्र से 11909 कुंतल की डिलीवरी हो चुकी है, शेष जल्द कर ली जाएगी। उन्होंने पीसीयू के जिला प्रभारी रंजीत साहू को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल किसानों का भुगतान किया जाए। जिला प्रभारी ने बताया कि शासन द्वारा चना का समर्थन मूल्य 4875 प्रति क्विंटल निर्धारित है और किसान से इसी दर पर चना खरीदा जा रहा है। भसनेह चना केंद्र पर सैनिटाइजर, साबुन, पानी की समुचित व्यवस्था है। साथ ही किसानों के लिए पेयजल भी उपलब्ध है। उन्होंने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही उनका भुगतान खातों में हस्तांतरित कर दिया जाएगा। इस मौके पर केंद्र प्रभारी मातादीन पटेल, किसान अवधेश कुमार जखौरा, रामेश्वर प्रसाद खडौरा आदि किसान उपस्थित रहे।