किसानों को मुआवजा राशि का हरहाल में फरवरी माह में हो आवंटन: रणविजय

झांसी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के सभापति रणविजय सिंह ने झांसी प्रशासन को फसल बीमा योजना के तहत आयी 119 करोड़ की धनराशि फरवरी तक किसानों को आवंटित किये जाने के बुधवार को निर्देश दिये।

जिले में दैवीय आपदाओं के कारण किसानों को हुई क्षति की समीक्षा करने पहुंची चार सदस्यीय समिति के प्रमुख रणविजय सिंह ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि समिति का यह कोई रूटीन दौरा नहीं है बल्कि यहां के किसानों द्वारा फसल के नुकसान का मुआवजा नहीं मिलने के संबंध में लगातार भेजी जा रही शिकायतों के बाद टीम समीक्षा के लिए आयी है। जिले में दैवीय आपदा के कारण खरीफ फसल को पहुंचे नुकसान से किसानों को सर्वाधिक हानि हुई है। किसानों की क्षतिपूर्ति के लिए 119 करोड़ की धनराशि अवमुक्त प्रदेश सरकार द्वारा कर दी गयी है। हमनें प्रशासन को सख्त निर्देश दिये हैं कि यह राशि फरवरी माह में ही किसानों के खातों में पहुंच जानी चाहिए और सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रशासन को निर्देश दिये गये हैं कि जो घर अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जाए। यदि पीड़ित को आर्थिक सहायता मिल गयी है तो उसे भी आवास के लिए प्राथमिकता से लाभ दिलाएं। समिति ने जिला प्रशासन को सर्पदंश ,आकाशीय बिजली और अन्य किसी दैवीय आपदा से होने वाली किसानों की मौत का विवरण उपलब्ध कराने को भी कहा है। समिति की सदस्य श्रीमती रमा आर पी निरंजन ने बताया कि झांसी जिले से कई किसानों की शिकायत उनके पास पहुंची थीं कि दैवीय आपदा के चलते उनकी फसल नष्ट हुई है लेकिन उन्हें फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिला है। झांसी के साथ ललितपुर के किसानों की खरीफ की फसल को दैवीय आपदा से बड़ा नुकसान हुआ है। मूंगफली ,मूंग और उड़द की फसल को जबरदस्त नुकसान हुआ है इसलिए मैंने समिति के सदस्यों से यहां आकर समीक्षा करने का आग्रह किया था । समिति के सभापति ने बताया कि हमने प्रशासन को साफ निर्देश दिये हैं कि जो किसान छूट गये हैं उनका दोबारा सर्वे कराकर फसल बीमा योजना का लाभ दिया जाए। इस दौरान समिति के अन्य सदस्य सुरेश कश्यप, विधान परिषद सदस्य राम अवध यादव भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *