किसानों को न हो किसी प्रकार की कोई समस्या: रंजीत साहू
जिन किसानों का टोकन जनरेट हो गया हो उनका गेहूं करें क्रय
झांसी। गेहूं क्रय केंद्रों पर सोशल डिसटेंसी का पालन किया जाए तथा ऐसे किसान जिनका टोकन जनरेट हो गया है उन्हीं का गेहूं क्रय किया जाए। केंद्र पर किसानों को कोई समस्या ना हो यह अवश्य सुनिश्चित कर लिया जाए। यह निर्देश जिला प्रभारी पीसीयू रंजीत साहू ने मऊरानीपुर गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र पर किसानों को दी जाने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध हों।
उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड पीसीयू के जिला प्रभारी ने सोमवार को तहसील मऊरानीपुर में गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। वहां गेहूं खरीद की कार्यवाही को देखा। उन्होंने कहा कि किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा, सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध रहें। केंद्र के निरीक्षण में केंद्र प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि केंद्र पर 300 कुंटल गेहूं की खरीद पूर्ण कर ली गई है, वारदाने की उपलब्धता है तथा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसी का पालन किया जा रहा है। केंद्र पर साबुन पानी की व्यवस्था भी की गई है।
जिला प्रभारी ने बताया कि जिले में पीसीयू के 7 केंद्र हैं तथा समस्त संचालित हैं। अभी तक 993.3 मेट्रिक टन से अधिक गेहूं खरीदी कर ली गई है। पीसीयू के केन्द्रों पर 29 हजार वारदाना उपलब्ध था। अभी 14334 अवशेष है। केंद्रों से अब तक 269 मेट्रिक टन गेहूं की डिलेवरी की जा चुकी है तथा 724 मेट्रिक टन गेहूं की डिलीवरी सुनिश्चित की जा रही है। इस मौके पर किसान केंद्र सहायक उपस्थित रहे।