किसानों के उत्पीड़न पर शासन की सख्ती,किसी भी हाल में खरीद प्रभावित न होने देने के निर्देश

झांसी। गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों का उत्पीड़न न हो। केंद्र पर समस्त आवश्यकताओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो। गेहूं क्रय केंद्रों पर हुए किसानों के पंजीकरण के सत्यापन कार्यों में सभी जिले तेजी लाएं तथा खरीदे गए गेहूं का एफसीआई में त्वरित गति से संप्रदान कराते हुए कृषको का शत-प्रतिशत भुगतान कराया जाना सुनिश्चित करें। केंद्रों पर कांटो की उपलब्धता सुनिश्चित करें ताकि खरीद प्रभावित न हो सके। यह निर्देश प्रमुख सचिव सहकारिता उत्तर प्रदेश एमवीएस रामी रेड्डी ने योजना भवन वीसी कक्ष से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त जनपदों में गेहूं खरीद व भुगतान आदि पर चर्चा करते हुए दिए।
प्रमुख सचिव सहकारिता ने कहा कि किसानों के पंजीकरण में सहयोग दें और पंजीकरण के बाद सत्यापन कार्य में तेजी लाएं। ताकि किसानों को टोकन प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम मिले। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि क्षेत्र भ्रमण करते हुए किसानों को क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए प्रेरित करें ताकि उन्हें साहूकारों, दलालों तथा ऐसे व्यापारियों से बचाया जा सके, जो उनकी फसल कम दाम पर खरीद लेते हैं। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी राम अक्षयवर चैहान, डीआर उदयभान सिंह, डिप्टी आरएमओ अनूप कुमार सिंह, आरएम पीसीएफ रामजी कुशवाहा, रंजीत साहू डीएस पीसीओ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *