किशोरियों की हुई जांच, दिए सेहतमंद बनने के टिप्स
झांसी। उप जिला अधिकारी (एसडीएम) संजीव मौर्या के नेतृत्व में बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को जनपद के बबीना ब्लॉक के अठोदना गांव में आईसीडीएस व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किशोरी स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। इस मौके पर किशोरियों को टी-3 टेस्ट, ट्रीट एंड टॉक यानि जांच, उपचार और बात चीत प्रणाली के अंतर्गत जांच व आईएफए टेबलेट दी गई। साथ ही किशोरी पिटारा के माध्यम से उनकी समस्याओं को जानकर उनका निराकरण करने का प्रयास किया गया।
महिलाओं में एनीमिया (खून की कमी) की गंभीरता को देखते हुये उप जिला अधिकारी ने अपने प्रशिक्षण कार्यकाल के प्रोजेक्ट में एनेमिया ही चुना है, इसके लिए उन्होने अठोदना गांव गोद लिया है। उप जिला अधिकारी ने बताया कि प्रोजेक्ट की शुरुआत के रूप में आज किशोरी मेले के माध्यम से जांच पर परामर्श शिविर आयोजित किया गया है। सर्वप्रथम गांव में रहने वाली किशोरियों और महिलाओं में खून के स्तर की जांच की जायेगी। जिससे पता चल सके कि गंाव में एनीमिया की क्या स्थिति है। साथ ही स्थानीय स्तर पर पाये जाने वाली साग सब्जियों, फल और अनाज का सही तरह से सेवन हो जिससे एनीमिया के स्तर को सुधारा जा सके। स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र व स्वास्थ्य केंद्र पर दी जाने वाली आयरन की गोली किशोरियों या महिलाओं के द्वारा खाई जा रही है या नही इसकी निगरानी भी रखी जाएंगी। उद्देश्य यही है कि महिलाओं में एनीमिया जैसी अवस्था को दूर करने के लिए महिलाओं और किशोरियों के व्यवहार में परिवर्तन हो और वह स्थानीय साग सब्जियों और आयरन टेबलेट का समय से प्रयोग करना शुरू कर दे। जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि उप जिलाधिकारी के मार्गदर्शन पर इस मेले की शुरुआत इस गांव से की जा रही है, जबकि हमारा प्रयास है इसको धीरे धीरे सभी ब्लॉक में शुरू किया जाएगा। मेले में बबीना के एमओआईसी डा. अंशुमन तिवारी, आरबीएसके के डीईआईसी मैनेजर डा. रामबाबू, स्वस्थ भारत प्रेरक कृति जैन, आरबीएसके बबीना की एटीम, आगनवाड़ी सुपरवाइजर, कार्यकर्ता व सहायिका मौजूद रहीं।