किताबों की खरीद के लिए आॅनलाइन टोकन प्रणाली हो लागू
बबीना विधायक ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर दिया सुझाव
झांसी। कोरोना वाॅयरस की दहशत में पूरे देश में लाॅकडाउन चल रहा है। ऐसे में आवश्यक खाद्य सामग्री आदि को छोड़कर किसी भी कार्य के लिए कोई अनुमति नहीं है। साथ ही पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसी का पालन कराने का प्रयास किया जा रहा है। छात्रों की पढ़ाई किसी तरह बाधित न हो इसके लिए आॅनलाइन कक्षाएं भी शुरु हो गई हैं। लेकिन पुस्तकें न होने के चलते अभिभावक और छात्रों को परेशान होना पड़ रहा है। ऐसे में बबीना विधायक ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पुस्तकों की खरीद के लिए आॅनलाइन टोकन व्यवस्था लागू कराने का सुझाव दिया है। उनका मानना है कि इससे न तो बाजार में भीड़ लगेगी और न ही सोशल डिस्टेंस का कोई मामला रह जाएगा।
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी को लिखे पत्र में बबीना विधायक राजीव पारीक्षा ने बताया कि पूरे देश में लाॅकडाउन लागू है। जनपद में भी समस्त अधिकारियों, कर्मियों एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है। जिसकी आम जनमानस,व्यापारी संगठनों द्वारा प्रसंशा की जा रही है। इस बीच अभिभावकों का कहना है कि लॉक डाउन के कारण समस्त विद्यालय व कालेज पूर्णतः बंद हैं। छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए सभी विद्यालयों व कालेजों द्वारा छात्रों की ऑनलाइन क्लासेज शुरू कर दी गई हैं। परंतु छात्रों के पास नवीन कक्षा का कोर्स उपलब्ध न होने के कारण छात्र व उनके अभिभावक मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं। क्योंकि संपूर्ण बाजार बंद होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई हेतु कोर्स नहीं खरीद पा रहे हैं। ऐसे में छात्रों को किताबें उपलब्ध कराना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। साथ ही गृह मंत्रालय की गाइडलाइन है की सभी छात्रों को किताबें उपलब्ध कराई जाए। अगर छात्रों को घर पर किताबें उपलब्ध करा दी जाए तो निश्चित ही लोग उनका आगामी समय में लाॅकडाउन पालन कराने में काफी आसानी होगी। इस संबंध में विधायक राजीव सिंह ने सुझाव दिया कि जिस प्रकार गेहूं क्रय केंद्रों में किसानों को अपना खाद्यान्न विक्रय करने हेतु ऑनलाइन टोकन उपलब्ध कराए गए हैं। उसी प्रकार जनपद के बुक डिपो से उनके पास उपलब्ध स्टेशनरी कोर्स का वितरण एकत्रित करवा कर अभिभावकों को भी बच्चों के कोर्स खरीदने हेतु ऑनलाइन टोकन जारी किए जाएं। जिससे किताबों की दुकानों पर अनावश्यक भीड़ एकत्रित नहीं होगी। यही नहीं सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन सहित छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई अनवरत जारी रह सकेगी।