कार सवारों ने युवक की मारपीट कर किया बंधक बनाने का प्रयास
झांसी। नगर निगम के मुख्य द्वार सोमवार को उस समय हड़कम्प मच गया, जब कार सवार लोगों ने एक युवक की मारपीट करते हुए उसे बंधक बनाकर कार में डाल कर ले जाने का प्रयास करने लगे। यह तो गनीमत रही कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मारपीट करने वालों व पीड़ित युवक को थाने ले आई। वहां पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरूद्व मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में दो लोग बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के भाई बताये जा रहे है।
कोतवाली क्षेत्र के पठौरिया निवासी प्रशांत चैधरी की जीवनशाह तिराहे पर आयूष फिलैक्स के नाम से दुकान है। सोमवार को वह किसी काम से नगर निगम में किसी कार्य से गया था। जैसे ही नगर निगम के मुख्य द्वार पर पहुंचा तभी कार सवार लोगों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। इसके बाद उसे उठाकर कार में डालने लगे तो वहां हड़कम्प मच गया। तभी मौके पर मौजूद लोगों ने इसका विरोध करते हुए मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मारपीट कर वालों व प्रशांत को थाना नवाबाद ले आई। वहां पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अरविन्द, मान सिंह, संजीव व विजय पाल के विरूद्व संम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि छेड़खानी को लेकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया था और आरोपियों में दो लोग बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष के भाई बताये जा रहे है।