कामगारों व प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कामगार समिमि की हुई बैठक
झांसी। कामगारों व प्रवासी श्रमिकों को सेवायोजन एवं रोजगार के अवसर सृजित कर दक्षता के आधार पर रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए तथा कैरियर काउंसलिंग के लिए गठित जनपद स्तरीय कामगार समिति की बैठक सोमवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में श्रमिकों के डाटाबेस के संकलन एवं स्किल मेपिंग के संबंध में सहायक निदेशक सेवायोजन द्वारा बताया गया कि स्किल मैपिंग का कार्य जनपद स्तर पर पूर्ण हो गया है। पंजीकरण तथा रोजगार मेलों का आयोजन किया जाना है। इन श्रमिकों की कैरियर काउंसलिंग ब्लॉक स्तर एवं जनपद स्तर पर कराने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कैरियर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिये। प्रत्येक ब्लॉक में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें खंड विकास अधिकारी अपने क्षेत्र के कामगारों व प्रवासी श्रमिकों को सम्मिलित कराएंगे। जनपद के उद्योगों, फैक्ट्री मालिकों तथा बाहरी नियोजको को आमंत्रित कर सेवायोजित कराने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पीडी, डीआरडीए, उपायुक्त एनआरएलएम, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, उप निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक सेवायोजन, समस्त खंड विकास अधिकारी तथा सदस्य सचिव समिति जिला रोजगार अधिकारी आदि उपस्थित रहे।