कांग्रेस हेल्पलाइन कर रही असहायों की मदद

शेल्टर हाउस में कांग्रेसियों ने लोगों को कराया नाश्ता
झांसी। कांग्रेस के सिपाही कार्यक्रम के अंतर्गत कोरोना जैसी भीषण महामारी के दौरान कांग्रेस हेल्पलाइन जारी कर लगातार लोगों की मदद कर रही है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेस हेल्पलाइन समिति के सदस्य मनीराम कुशवाहा ने मेडिकल कॉलेज के पास स्थित नगर निगम के शेल्टर होम में आए हुए लोगों को नाश्ता एवं चाय वितरित की।
हेल्पलाइन समिति के सदस्य मनीराम कुशवाहा ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों को प्रभावी एवं सार्थक बनाने के उद्देश्य से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के साथ अर्थव्यवस्था के मौजूदा हालात में सुधार और गरीबों की मदद के लिए किए जाने वाले उपायों पर चर्चा की । जिसमें रघुराम राजन ने विकल्प के तौर पर सुझाव दिया कि 65 हजार करोड़ रुपए के राहत पैकेज की मदद से गरीबों की दिक्कतें दूर की जा सकती हैं, जो कि भारत की मौजूदा दो सौ लाख करोड़ रूपए की जीडीपी के मुकाबले कुछ भी नहीं है। अगर इससे गरीबों की जान बचाई जा सकती है तो इसे अवश्य खर्च करना चाहिए। उन्होंने रोजाना 5 लाख कोरोना टेस्ट कराए जाने की जरूरत भी बताई तथा महामारी से लड़ने के लिए सामाजिक तालमेल बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर मनीराम कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार को आरबीआई के पूर्व गवर्नर एवं प्रसिद्ध अर्थशास्त्री रघुराम राजन व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी के सुझावों का संज्ञान लेकर आगे की रणनीति बनाना चाहिए ताकि केंद्र व राज्य सरकारों के समक्ष उत्पन्न भ्रम व असमंजस की स्थिति समाप्त हो सके। उन्होने जनता से अपील करते हुए कहा कि हमारे आस-पास तथा हमारे बीच के लोग संकोच बस अपनी परेशानियों का इजहार नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए मैं आप सभी से अनुरोध करना चाहता हूं कि अपने आसपास के सभी व्यक्तियों की देखरेख करें तथा उन्हें भूख और बीमारी से नहीं मरने दें, उनकी मदद करें। हम सभी मिलकर इस लड़ाई को लड़ सकते हैं कांग्रेस हेल्पलाइन हमेशा आपके साथ खड़ी हुई है। मैं उन लोगों से आवाहन करना चाहता हूं कि जो घरों में रहकर लोगों की मदद करना चाहते हैं, परंतु घर से निकल नहीं सकते वह हेल्पलाइन नंबर 9415503005 पर संपर्क कर अपनी मदद जरूरतमंदों तक पहुंचा सकते हैं। कांग्रेस हेल्पलाइन इस कार्य हेतु सदैव तत्पर है। आपकी मदद लोगों का जीवन बचा सकती है। इस संकट की घड़ी में आपका योगदान लोगों के लिए प्रेरणा का आधार बनेगा और समाज में सहयोग की भावना को बल प्रदान करेगा। चर्चा के दौरान मोबाइल कॉन्फ्रेंस में अमीरचंद आर्य, विकास खत्री पार्षद, अखिलेश गुर देव, अनिल ओझा, हरीश लाला, मनोज तिवारी, मीना आर्या, केतन जैन सहित तमाम काग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *