कांग्रेस के सिपाही रक्त दान को भी तैयार: अरविंद वशिष्ठ

झांसी । शहर कांग्रेस कमेटी की काॅन्फ्रेस सभा में कोरोना वायरस पाॅजिटिव मिलने पर बचाव के सुझावों पर विस्तृत चर्चा की गई। शहर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि कांग्रेस के सिपाही जनता की सेवा में अपने आप को समर्पित किए हुए हैं। जितेन्द्र भदौरिया, अनवर अली, राजकुमार यादव ने ज़रूरत पड़ने पर रक्तदान किया। उन्होने बताया कि यदि झांसी के कोरोना पीड़ित व्यक्तियों को प्लाज़्मा की थैरेपी देने की आवश्यकता पड़ती है तो कांग्रेस के सिपाही रक्त देने के लिए भी तैयार हैं। बुधवार को झांसी में कोरोना वायरस के मरीज आ जाने से हमें जनता को इससे बचने के उपाय के लिए भी जागृत करना होगा। उनसे बार-बार हाथ धोने के लिए एवं घर में रहने की अपील करना चाहिए। यदि बहुत आवश्यक काम हो तो बिना मास्क के बाहर न निकलें। बाहर निकलने पर सोशल डिस्टंसिंग का पालन करें। व्यक्ति से व्यक्ति की कम से कम दूरी 6 फीट की होना चाहिए। अपने आस-पास ध्यान रखें कि यदि कोई व्यक्ति किसी भी तरह के कष्ट में है तो उसकी यथा संभव मदद करें। श्रीराम बिलगैंया ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने का एक मात्र उपाय है कि घर में रहें और शासनादेश का पालन करें। एडवोकेट विवेक बाजपेयी ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों को समझाना चाहिए कि वो बार-बार साबुन से हाथ धोयें। काॅन्फ्रेंस का संचालन राजेन्द्र रेजा और आभार भरत राय ने व्यक्त किया। काॅन्फ्रेस में डा0 विजय भारद्वाज, बृजेन्द्र राय, एड0 राजेन्द्र शर्मा, मज़हर अली, अभिषेक दीक्षित, अनु श्रीवास्तव, अमित चक्रवर्ती, मनीष रायकवान ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *