कवरेज करने पर मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट में फंसाने की मिली धमकी,आॅडियो वाॅयरल
आवास पर मरीज देखते चिकित्सा अधीक्षकं का वीडियो बनाने गया था पत्रकार,एसडीएम को दिया ज्ञापन
झांसी। कोरोना कहर के चलते पूरे देश में लाॅकडाउन के दौरान चिकित्सकों को धरती के भगवान के रुप में प्रदर्शित किया गया। देश के प्रधानमंत्री ने भी सभी को चिकित्सक,सफाईकर्मी और पुलिसकर्मियों को सम्मान करने का आह्वान किया। लेकिन कई चिकित्सकों ने इस सम्मान को तरजीह न देते हुए उनके लिए बनाए गए नियमों का दुरुपयोग करने तक की ठान ली। ऐसा ही एक आॅडियो बीते रोज से सोशल मीडिया पर खूब वाॅयरल हो रहा है। जिसमें तथाकथित एक सीएचसी का चिकित्सा अधीक्षक मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत एक कवरेज करने वाले को जेल भिजवाने की धमकी दे रहा है। साथ ही वह यह भी बता रहा है कि कितना भी वीआईपी उसे बचा नहीं सकेगा। आॅडियो वाॅयरल होने के बाद से प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। वहीं सीएमओ किसी का भी काॅल रिसीव नहीं कर रहे।
देश की सबसे बड़ी तहसील मऊरानीपुर में बीते रोज सीएचसी में तैनात चिकित्सा अधीक्षक अपने आवास पर मरीजों को देख रहे थे। इसका कवरेज एक स्थानीय रिपोर्टर ने कर लिया। लोगों से बातचीत में यह भी सामने आया कि चिकित्सा अधीक्षक 100 रुपए फीसल लेकर मरीजों को देखते हैं। साथ ही बाहर की ही दवा और जांच लिखते हैं। उनके इस कृत्य की कवरेज हो जाने की जानकारी मिलते ही वह तिलमिला उठे। आनन फानन उन्होंने उस स्थानीय रिपोर्टर का मोबाइल नम्मबर लगाकर उसे धमका डाला। इसका आॅडियो खूब चर्चा में है। इसके बाद पूरी तहसील के आक्रोशित पत्रकारों ने बुधवार को एसडीएम व सीओ मऊरानीपुर को शिकायती पत्र देते हुए चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर प्रमोद सिंह,जीत नायक,गुड्डू तिवारी,सोनू मिश्रा,गिरवर सिंह,कल्याण सिंह,पवन कुमार,जगदीश श्रीवास,रवि परिहार, विनोद सोनी,रोहित विश्वकर्मा,शिवम विश्वकर्मा,संतोष श्रीवास समेत दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।
नहीं उठा सीएमओ का सीयूजी फोन
इस संबंध में मुख्यचिकित्सा अधिकारी से जब जानकारी लेनी चाही तो करीब एक दर्जन बार उनके सीयूजी नम्बर पर काॅल करने के बाबजूद भी फोन रिसीव नहीं हुआ। वहीं एक स्थानीय रिपोर्टर से उनकी बात हुई तो उन्होंने मामला संज्ञान में होने से मना करते हुए फोन काट दिया।