कर्नाटक राज्य जाने के लिए यात्रियों को “सेवा सिंधु पोर्टल” पर रजिस्टर होना अनिवार्य

झांसी। कोविड-19 महामारी में आम जनता की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण देश में 26 वातानुकूलित एवं 200 विशेष गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। इन विशेष गाड़ियों में यात्रा करने के लिए रेल यात्रियों द्वारा विभिन्न प्रोटोकालों का पालन किया जाना अनिवार्य है। जैसे स्टेशन पर इन्ट्री करते समय आरोग्य सेतु ऐप चेक कराना, थर्मल स्कैनिंग प्रक्रिया से गुजरना, स्टेशन एवं ट्रेन में सामाजिक दूरी का पालन करना ,पूरी यात्रा के दौरान मास्क लगाए रखना, गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने पर संबन्धित राज्य द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना इत्यादि। इन सभी नियमों की पालन करके रेल यात्री यात्रा के दौरान कोविड-19 के प्रसार को रोकने, स्वयं एवं दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहायक हो सकते है।
देश के विभिन्न राज्यों से कर्नाटक के किसी भी स्टेशन पर उतरने वाले रेल यात्रियों से कर्नाटक सरकार ने निर्देशित किया है कि कर्नाटक आने वाले सभी रेल यात्रियों को कर्नाटक सरकार द्वारा जारी सेवा सिंधु पोर्टल पर रजिस्टर होना अनिवार्य है, अन्यथा उन्हें होम क्वारनटाइन की अनुमति नहीं दी जाएगी। सेवा सिंधु पोर्टल पर रजिस्टर होने से यात्री को ट्रैक करने और कोविड-19 के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी। इस संबंध में रेल यात्रियों को जागरूक करने के लिए रेल प्रशासन द्वारा स्टेशन पर उद्घोषणा की जा रही है। कर्नाटक जाने वाले यात्रियों को इस आशय जानकारी के लिए मोबाइल पर एसएमएस भी भेजे जा रहे हैं तथा आरक्षण कराने के दौरान भी इसकी जानकारी देने के प्रबंध किए गए हैं। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी ने रेल यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा टिकट बुक करने एवं यात्रा करने से पहले गंतव्य राज्य के कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक नोट करें और अपनी यात्रा को सुरक्षित एवं सुखद बनायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *