कम गेंहू खरीद पर डीएम ने पीसीएफ को लगाई फटकार

झांसी। लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 16 प्रतिशत गेहूं खरीद करने पर जिलाधिकारी आंन्द्रा वामसी ने पीसीएफ को फटकार लगाते हुए गेहूं खरीद में तेजी लाएं जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निर्देश दिये कि एसडब्ल्यूसी डगरवाहा गोदाम पर गेहूं गाड़ियों को तत्काल अनलोड कराने की कार्यवाही प्रारंभ करें। गेहूं खरीद की ऑनलाइन फीडिंग बेहद कम होने पर नेफैड को फटकार लगाई और फीडिंग में तेजी लाते हुए शत-प्रतिशत फीडिंग पूर्ण करने के निर्देश। किसानों का भुगतान लंबित न हो, तत्काल खाते में धनराशि हस्तांतरण करें।
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने मंगलवार को कैंप कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित रबी वर्ष 2020-21 के अंतर्गत गेहूं क्रय की समीक्षा करते हुए अब तक की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी अतिरिक्त प्रयास भी करें ताकि निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हो सके। उन्होंने पीसीएफ की समीक्षा करते हुए कहा कि लक्ष्य 52 हजार मैट्रिक टन के सापेक्ष मात्र 16.2 प्रतिशत की खरीद की गई। उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि खरीद में तेजी लाएं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 18.63 प्रतिशत ही खरीद हुई है जो बेहद कम है, इसे बढ़ाया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि क्षेत्र में किसानों से बात करें यदि पंजीकरण या टोकन प्राप्त करने में उन्हें समस्या है तो उसका निदान करें, ताकि किसान क्रय केंद्रों पर आ सके। उन्होंने भुगतान के संबंध में निर्देश दिए कि न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रूपये प्रति कुन्तल से कम गेहूं क्रय किया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यूपीपीसीयू, कर्मचारी कल्याण निगम, नेफैड आदि के गेहूं खरीद की भी समीक्षा की। गेहूं क्रय खरीद की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने लगभग 21 करोड़ रुपये अवशेष भुगतान पर भी असंतोष व्यक्त किया तथा भुगतान में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसी का पालन अवश्य किया जाए। साथ ही केंद्र पर सैनिटाइजर, साबुन व पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो। इस मौके पर एडीएम राम अक्षयवर चैहान, एसडीएम सदर संजीव कुमार मौर्य, डिप्टी आरएमओ अनूप कुमार सिंह, आरएमएसडब्ल्यू एसजे गौतम, प्रबंधक कल्याण निगम डा.वाहिद, जिला प्रभारी यूपीपीसीयू रंजीत साहू, आरएमपीसीएफ रामजी कुशवाहा सहित समस्त उप जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
बोले डीएम, पीसीएफ दो दिन में सोसायटी के केंद्रों से गेहूं उठान करें
जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पीसीएफ दो दिन में सोसायटी के केंद्रों से गेहूं उठान सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने आर एमएसडब्ल्यूसी को निर्देशित करते हुए कहा कि आज ही डगरवाहा गोदाम पर गाड़ियां अनलोड होना प्रारंभ नहीं होती है तो कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने भारतीय खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को भी ताकीद करते हुए कहा कि पर्याप्त अनलोडिंग नहीं होती है तो गंभीर कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि यदि लेबर की समस्या है तो जनपद में दिहाड़ी पंजीकृत श्रमिक हैं उनके माध्यम से कार्य कराया जाना सुनिश्चित हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *