कम्यूनिटी किचन के माध्यम से मजदूरों को उपलब्ध कराया जा रहा भोजन

झांसी। नगर में आज लाॅकडाउन के 7 वें दिन भी नेशनल हाईवे से दिल्ली एवं अन्य महानगरों की ओर से घर की ओर पलायन कर रहे मजदूरों एवं उनके परिजनों की कतार अभी टूटी नही है। हर दिन सुबह से शाम हो जाती है लेकिन राजमार्ग पर कतार सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे पलायन करने वाले मजदूरों को संस्था द्वारा संचालित कम्यूनिटी किचन के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। आज संस्था द्वारा श्रमिक बस्ती वार्ड नम्बर 31 के श्रमिकों को सम्पूर्ण लाॅकडाउन के उपरान्त कच्चा पक्का भोजन एवं स्वच्छता किट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर परमार्थ संस्था के प्रमुख संजय सिंह ने कहा कि जितनी बडी तादात में मजदूरों का वापस घर की तरफ लौटना हो रहा है वह बुन्देलखण्ड के पलायन को बताता है। इससे यह पता चलता है कि बुन्देलखण्ड में आजीविका के संसाधन एवं कितने न्यूनतम है जिस कारण इतनी बडी तादात मेें लोगों को अपने घर से पलायन करना पडता है। पलायन कर रहे मजदूरों की जिला प्रशासन एवं स्थानीय संस्थाओं के द्वारा जो सहायता करने का कार्य किया जा रहा है वह एक मिसाल बन गया है। इस अवसर पर परमार्थ कम्यूनिटी किचन के वाॅलिटिंयर जितेन्द्र यादव, अमित पटेल, राजेन्द्र यादव, केपेन्द्र राजपूत, राजेश कुमार ने भोजन वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *