कच्ची सड़क व गन्दगी से मुहल्लेवासी परेशान
मऊरानीपुर। नगर के मोहल्ला गोपालगंज को मोहल्ला टीला शिवगंज मार्ग से जोडने वाली कच्ची सडक व भारी गंदगी के कारण लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस वर्षो पुरानी समस्या को लेकर मोहल्ले वासियों ने तमाम बार लिखित व मौखिक रूप से सम्बन्धित पार्षद सहित नगरपालिका परिषद के अधिकारियों से शिकायत करते हुये समस्या के निस्तारण की माँग की । लेकिन सुस्त रवैये के कारण मोहल्ले वासी बुरी तरह से परेशान है। बरसात के दिनो में यह समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला टीला शिवगंज क्षेत्र को मोहल्ला गोपालगंज को जोडने वाली सडक काफी वर्षो से कच्ची पडी है। इस सडक में मोहल्ले के घरों से आने वाला पानी , बुचकी हुयी नालियों के कारण सडक में जमा होता रहता है। पानी अधिक होने की स्थिति में सडक पर बने गड्डे और उनमें भरे पानी को लेकर बडी संख्या में राहगीर चोटिल हो रहे है। रही सही कसर सडक किनारे फैली गंदगी और सफाई कर्मियों द्वारा सफाई कार्य न करने के कारण सडक का बुरा हाल है। काफी संख्या में दोनो मोहल्ले के लोगो द्वारा उपयोग में लायी जाने वाली सडक के बुरे हाल को लेकर अब मोहल्ले वासियों ने विरोध का मन बना लिया है।
इस सम्बन्ध में मोहल्ले के जगदीश श्रीवास ने बताया कि यह सडक लगभग बीस वर्षो से इसी स्थिति में है । सम्बन्धित पार्षदो द्वारा इस सडक का सर्वे भी तमाम बार कराया जा चुका है। लेकिन स्थिति में सुधार नही हुआ ।
श्रीमती लाडकुँवर ने बताया कि सडक की बदतर स्थिति के साथ साथ सडक के दोनो ओर गंदगी का अंबार लगभग बस वर्षो से लग रहा है। सफाई कर्मी तीन तीन माह बाद यदा कदा उक्त सडक पर पडा कूडा को उठाने व सफाई करने का कार्य करते है। गम्भीर समस्या के निस्तारण के लिये अनेको बार नगरपालिका के अधिकारियों से फरियाद लगायी गयी लेकिन नतीजा सिफर रहा ।
श्रीमती ममता ने बताया कि इस सडक की स्थिती १५ वर्षो से यही है । जिसमें कोई सुधार नही हुआ है।
मोहल्ला गोपालगंज निवासी महेश ने बताया कि समस्या के हल के लिये उन्होने सभी प्रयास कर लिये है । जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण मोहल्ले वासी वर्षो से परेशान है।