कंट्रोल रूम में आने वाली छोटी से छोटी समस्या का त्वरित निस्तारण हो: आंन्द्रा
खाद्य, राशन वितरण, चिकित्सा, स्वास्थ्य, सुरक्षा व स्वच्छता के लिए जारी किये नम्बर
झांसी। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में एकीकृत नियंत्रण कक्ष (इंट्रीगेटिड कंट्रोल रूम) का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी समस्या का त्वरित निस्तारण कर तत्काल संबंधित को सूचित किया जाए। आने वाली कॉल को संवेदनशील होकर अटेंड कर कॉल की जानकारी संबंधित अधिकारी को दें।
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि इंट्रीगेटिड कंट्रोल रूम में खाद्य वितरण, राशन वितरण, चिकित्सा, स्वास्थ्य, सुरक्षा व स्वच्छता की शिकायतों का निस्तारण व आवश्यक आवश्यकता की पूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सार्वजनिक उपयोगिता के लिए इंट्रीगेटिड कंट्रोल रूम में कुछ और सहायता के लिए नम्बर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। जिसमें चिकित्सा सहायता के लिए 0510-2440521, खाद्य सहायता के लिए 0510-2470563 तथा मोबाइल नंबर 7754076046 है। पुलिस सहायता के लिए 9454417455 नंबर पर काॅल कर सहायता ले सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि कंट्रोल रूम के समग्र प्रभारी एडीएम प्रशासन बी प्रसाद को बनाया है और उनका मोबाइल नम्बर 9454418935 है। इसके साथ ही सहयोग के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल सिंह यादव और उनका मोबाइल 9454457398 तथा बीएसए हरिवंश कुमार 9453004097 को तैनात किया गया है। इन्टीग्रेटिड कंट्रोल रूम कंट्रोल रूम 24×7 घंटे कलेक्ट्रेट में 3 शिफ्ट में संचालित होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में आपातकालीन, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, सुरक्षा और कलैक्टेट परिसर के लिए डायल 112 व लोक शिकायत निवारण के लिए भी लगातार खुला रहेगा। उन्होंने बताया कि इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के फोन नंबर है 0510-2371100, 0510-2371101 तथा 0510- 2371199 इन पर आम जनमानस अपनी शिकायतें व आवश्यकताओं को नोट करा सकते है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में खाना वितरण के लिए फोन आएंगे। उन्होंने कहा कि भोजन आपूर्ति एक ही स्थान पर कई बार न हो। उन्होंने कहा कि सभी से सहानुभूतिपूर्वक बात करते हुए उनकी समस्याओं को सुन उनका निस्तारण अवश्य करें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, एडीएम बी प्रसाद, एडी बचत नीरज मिश्रा, डीआईएसओ कोमल सिंह यादव, बीएसए हरिवंश कुमार, डीआईओ एनआईसी आसिफ खान, ईडीएम आकाश रंजन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।