कंटेनमेंट जोन में खाद्यान्न आपूर्ति न हो वाधित: मण्डलायुक्त

झांसी। कंटेनमेंट जोन में खाद्यान्न, दूध व सब्जी की आपूर्ति बाधित न हो और लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाये। बहुत जरूरी हो तभी घर से निकलंे और चेहरे पर मास्क अवश्य लगाएं, साथ में सैनिटाइजर भी रखें। घरों में सब्जियां गर्म पानी से अच्छी तरह धोने के बाद ही पकाएं। सामुदायिक रसोई से सही समय पर व पर्याप्त मात्रा में भोजन वितरित किया जाए। उक्त निर्देश मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने सोमवार को नगर के हॉट स्पॉट, कंटेनमेंट जोन ओरछा गेट, कालीबाड़ी तथा सीपरी बाजार नंदनपुरा का स्थलीय निरीक्षण करते हुए दिए।
मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने शहर के सबसे पहले घोषित हॉटस्पॉट ओरछागेट का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने उपस्थित मेडिकल टीम से क्षेत्र के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मेडिकल टीम से कहा कि लोगों को लगातार कोरोना वायरस से बचने के लिए दूरियां बनाकर रखने व बार बार हाथ धोने की सलाह दें। उन्होंने घरों में भी मास्क पहने रहने की सलाह दी। कंटेंनमेंट जोन कालीबाड़ी का भ्रमण करते हुए माधव घोष के मकान को देखा। वहां बैरिकेटिंग हटा दी गई है, परंतु हॉटस्पॉट के तहत अन्य पाबंदियां क्षेत्र में अभी भी है। शहर के तीसरे हॉटस्पॉट सीपरी बाजार नंदनपुरा का निरीक्षण किया तथा नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि 400 मीटर के कंटेनमेंट जोन में लगभग 2 हजार की आबादी है और सभी धर्मों के लोग रहते हैं। यहां दूध, सब्जी की नियमित आपूर्ति की जा रही है। कोई समस्या नहीं है। पंडित कृष्ण चंद्र शर्मा कन्या इंटर कॉलेज में सामुदायिक रसोई का भी निरीक्षण किया। वहां खाना बनाते समय साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि भोजन आपूर्ति समय से व पर्याप्त मात्रा में हो ताकि असहाय निर्बल और गरीबों का पेट भर सके। निरीक्षण में नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, सीओ सिटी संग्राम सिंह सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
सब्जी को गर्म पानी से धोकर सुखाकर ही पकायें
भ्रमण के दौरान मंडलायुक्त ने क्षेत्र की महिलाओं से बात की तथा दूध, सब्जी आदि की आपूर्ति की जानकारी ली। उन्होंने वहां महिलाओं को सब्जी गर्म पानी से धोने के बाद अच्छी तरह से सुखा कर पकाए जाने की सलाह दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *