औपचारिक रूप से मनाई गई रानी झांसी की वैवाहिक वर्षगांठ
झांसी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस में लाॅकडाउन के चलते 19 मई को रानी झांसी महारानी लक्ष्मीबाई व झांसी नरेश राजा गंगाधर राव के वैवाहिक वर्षगांठ का कार्यक्रम पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। मंगलवार को उक्त कार्यक्रम औपचारिक रूप से झांसीवासियों के आव्हान के साथ मनाया गया।
समाजसेवी पं. पीयूष रावत ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र स्थित पानी वाली धर्मशाला के निकट स्थित ऐतिहासिक गणेश मंदिर में रानी लक्ष्मीबाई व राजा गंगाधर राव का विवाह सम्पन्न हुआ था। इसके चलते प्रति वर्ष 19 मई को गणेश मंदिर में ही रानी झांसी व राजा गंगाधर राव के वैवाहिक वर्षगांठ समारोह पूरी भव्यता के साथ मनाया जाता है। लेकिन आज यह समारोह औपचारिकताओं के बीच रहा। लॉकडाउन के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर मंदिर समिति के सीमित लोग ही मंदिर में पहुंचे और दीपक आदि जलाकर रानी लक्ष्मीबाई के विवाह की वर्षगांठ मनाई। इसके अलावा मंदिर को विद्युत छटाओं से सजाया गया। वही झांसी वासियों ने आज अपने घरों के दरवाजे पर 11 दीपक जलाकर रानी झांसी व श्रीमंत गंगाधर राव के विवाह की वर्षगांठ को हर्षोल्लास मनाई।