एसडीएम व नपा ने कोरोना योद्धा सम्मान से पत्रकारों को किया सम्मानित
उपजिलाधिकारी ने कोरोना युद्ध मे पत्रकारों की बताई अहम भूमिका
झांसी। कोरोना कहर के चलते देश में लाॅकडाउन के दौरान चिकित्सक,पुलिस,स्वास्थकर्मी व सफाईकर्मियों को जगह जगह सम्मानित किया जा रहा है। वहीं अपनी जान जोखिम में डालकर इन सबके अच्छे कार्यों को लोगों के सामने लाने वाले असली कोरोना फाइटर्स पत्रकारों को लोग कहीं भुला दे रहे हैं। ऐसे में मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी और नपा अध्यक्ष ने असली कोरोना फाइटर्स पत्रकारों को भी सम्मानित करते हुए उनकी भूमिका अहम बताई।
रविवार को एशिया की सबसे बड़ी तहसील कहे जाने वाले कस्बा मऊरानीपुर में उप जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव व नगर पालिका अध्यक्ष हरिश्चंद्र आर्य द्वारा नगर के सभी पत्रकारों का फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया। नगर पालिका के सभागार में नगर के समस्त पत्रकारों का फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर मऊरानीपुर उप जिलाधिकारी ने पत्रकारों को स्वतंत्रता संग्राम की जंग के बाद कोरोना सहयोग करने वाले योद्धाओ का दर्जा दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकार स्वतंत्र हैं और वह अपनी कलम की ताकत से समाज में छुपी बुराइयों को उजागर करता है। यह ऐसा योद्धा है जो अपने फर्ज की खातिर कुछ भी कर गुजरने को तत्पर रहता है। हमेशा देश हित में कार्य करता है।
वहीं पालिका अध्यक्ष हरिश्चन्द्र आर्य ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है और कोरोना योद्धाओ में भी पत्रकार भी शामिल है। जो हर विषम परिस्थिति में भी हर छोटी बड़ी खबर को प्रकाशित करता है। ऐसे कलम के सिपाहियों का हमेशा हम सब को सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर नगर के तमाम सम्मानित नागरिकों ने भी पत्रकारों की सराहना की।