एसएसपी के चालक के बेटे ने जिले में दशवीं कक्षा में किया टाॅप

हाईस्कूल टाॅपर हिमांशु बनना चाहता है आईपीएस
झांसी। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। यह बात शनिवार को उप्र बोर्ड परीक्षा के परिणाम आने के साथ ही पुलिस विभाग में तैनात एसएसपी के चालक के पुत्र ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ ही सबको बता दिया। अपने पिता को आईपीएस के साथ देखने वाले हिमांशु की ख्वाहिश है कि वह आईपीएस ही बनेगा। अपनी कठिन मेहनत की दम पर जिले में पहला स्थान प्राप्त करने वाले भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज के हाईस्कूल के विद्यार्थी हिमांशु सिंह ने शनिवार को घोषित हुए बोर्ड परीक्षा के परिणाम में जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। हिमांशु ने हाईस्कूल की परीक्षा में 600 में से 555 अंक हासिल कर जिले में टाॅप किया है।
92.5 प्रतिशत अंक किए प्राप्त
हिमांशु के पिता राजेश कुमार सिंह झांसी पुलिस में चालक के रूप में कार्यरत है। वह मूल रुप से चित्रकूट जिले के रहने वाले हैं। उनकी वर्तमान तैनाती वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप के चालक के रूप में है। हिमांशु का परिवार इस समय जिले की पुलिस काॅलोनी में रहता है। हिमांशु ने हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 92.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। विद्यालय के शिक्षक अपने इस होनहार विद्यार्थी की उपलब्धि से फूले नहीं समा रहे हैं। हिमांशु ने बताया कि उसके पिता एसएसपी के ड्राइवर हैं और वह एसएसपी के कार्य से ही प्रेरित हुआ है। वह बड़े होकर आईपीएस बनना चाहता है। और देश में रहने वाले आमजनमानस को सुरक्षा देना चाहता है।
स्कूल में नियमित रहने वाला हिमांशु प्रतिदिन करता था 5 घंटे अध्ययन
हिमांशु ने बताया कि वह प्रतिदिन स्कूल जाता था। नियमित रुप से स्कूल जाने के साथ ही वह घर भी स्वयं 5 घंटे का स्वाध्याय करता था। उसने युवा विद्यार्थियों को नियमित स्वाध्याय करने का मूल मंत्र भी बताया।
प्रदेश की सूची में नाम आने की थी अपेक्षा
विद्यालय प्रधानाचार्य अवध किशोर गुप्ता ने बताया कि हिमांशु ने जिस तरह मेहनत की थी उसके हिसाब से तो उसका नाम हम लोग प्रदेश की सूची में मानकर चल रहे थे। उस सूची के छात्रों से उसका महज एक प्रतिशत कम रह गया है। हालांकि यह उपलब्धि भी उसके लिए बेहतर है।
किसान की लड़की ने किया इण्टरमीडिएट में जिला टाॅप
जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी की दूरी पर स्थित सिकन्दरा के एमआरडी राजपूत इण्टर काॅलेज में अध्ययनरत बारहवीं की छात्रा आयुषी यादव ने इण्टरमीडिएट में 87.20 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए जिले में टाॅप किया है। बताया जा रहा है कि आयुषी के पिता एक किसान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *