एलएमटी इण्टर काॅलेज पर वित्तीय अनिमियताएं व भ्रष्टाचार के आरोप
आभाविप ने डीएम को ज्ञापन दे प्रबंधन समिति हटा कंट्रोलर नियुक्त करने की मांग
झांसी। विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने नगर में लोकमान्य तिलक कन्या इंटर कालेज, गणेश बाजार पर वित्तीय अनियमितताओं व भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को जिलाधिकारी के पास पहंुंचा। उन्हंे ज्ञापन देते हुए प्रबंधन समिति को हटाकर कंट्रोलर नियुक्त करने की मांग की।
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी के नाम संबोधित ज्ञापन उनके प्रतिनिधि अपर सिटी मजिस्ट्रेट को देते हुए अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य और विभाग संगठन मंत्री अजय यादव ने बताया कि विद्यालय द्वारा कई प्रकार की अनिमितताएं एवं नियम विरुद्ध कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में पूर्व में जिला विद्यालय निरीक्षक को भी ज्ञापन दिया गया था। आर टी आई से प्राप्त सूचना और अन्य साक्ष्यों को अधिकारी को सौंपा गया है। इसमें दो शिक्षिकाओं के नियम विरुद्ध विनियमितीकरण एवं पदोन्नति के साक्ष्य उपलब्ध कराये गये हैं। विद्यालय में प्रबंधक राकेश पाठक द्वारा विद्यालय समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पद रिक्त होने के कारण एकतरफा निर्णय एवं वित्तीय अनियमितताएं बरती जा रही हैं। प्रबंधक शिक्षण के समय विद्यालय में उपस्थित रहतें हैं एवं अध्यापिकयों पर छात्रायों की फर्जी उपस्थिति बनाने का दबाव डालतें हैं। जिससे मिड डे मील योजना में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसके लिए सी सी टी वी के फुटेज देखे जा सकतें हैं। विद्यालय प्रबंधक राकेश पाठक शिक्षा माफिया हंै। जिसके द्वारा नियम कानून की धज्जियां उड़ाकर अनेक फर्जी शिक्षकों की भर्ती कर उनका वेतन सरकारी खजाने से उड़ाया जा रहा है। जांच करवा कर कारवाई की जाये। साथ ही भ्रष्ट प्रबंधक को हटा कर तत्काल प्रभाव से कंट्रोलर नियुक्त किया जाये। जांच समिति बनाकर नियुक्त अध्यापिकाओं की नियुक्ति, पदोन्नति एवं प्रमाण पत्रों की जांच करवाई जाये। गलत लेनदेन पर दंडात्मक कारवाई की जाये। दस दिन में अगर कंट्रोलर की नियुक्ति और जांच समिति से जांच नहीं करवाई गई तो अभाविप उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगी। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन पर होगी। इस अवसर पर प्रान्त जिला संयोजक मनेन्द्र गौर, सोशल मीडिया प्रमुख अजय शंकर तिवारी, महानगर मंत्री सौरभ बग्गम, समरेन्द्र प्रताप, आयुष उपाध्याय, आशुतोष मिश्रा, उत्कर्ष, अमृत राज, जया श्रीवास्तव, साक्षी वर्मा, साक्षी कुमारी, अंजलि कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।