एनजीओ लाॅकडाउन में भोजन वितरण की प्रक्रिया अनवरत जारी रखें: आंन्द्रा वामसी

झांसी। मंगलवार को जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में आयोजित हुई विभिन्न एनजीओ के साथ बैठक में लॉकडाउन में सामुदायिक रसोई के संचालन व एनजीओ द्वारा गरीब, असहाय दिहाड़ी मजदूरों को निरंतर भोजन उपलब्ध कराए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि तीसरे चरण का लाॅकडाउन 14 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। उन्होंने सभी एनजीओं से अपील करते हुए कहा कि इन दिनों में भोजन उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया निरंतर अनवरत चलाते रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 24 से सामुदायिक रसोई प्रारंभ हुई। जिसमें निराश्रित, दिहाड़ी मजदूर, गरीबों को खाना खिलाया और बांटा भी गया। भोजन वितरण ग्रामीण व शहरी क्षेत्र दोनों में संचालित हो रहा है। इसमें अनेकों एनजीओ जो स्वयं इच्छा रखते हैं उन्होंने भी भोजन वितरित किया। उन्होंने कहा कि जो एनजीओ कार्य कर रहे हैं, वह आगे भी करते रहेंगे ताकि प्रशासन को सहयोग मिल सके। क्योंकि जो कमी रह गई हो उसको पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि समस्या नहीं थी परंतु कुछ लोगों ने इस स्थिति का गलत फायदा उठाने का प्रयास किया, उन्हें दूर किया जाएगा। उन्होंने आव्हान करते हुए कहा कि एनजीओ यदि राशन उपलब्ध कराना चाहे तो अवश्य कराएं ताकि सामुदायिक रसोई से भोजन उपलब्ध कराया जा सके। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में 9 सरकारी सामुदायिक रसोई संचालित हो रही है। उन्होंने कहा कि सेक्टर प्रभारी सामुदायिक रसोई में संवेदनशील होकर कार्य करें और जहां खाना पहुंचाया जाना है वहां खाना अवश्य पहुंचे। जिलाधिकारी ने उपस्थित एनजीओ के सदस्यों से कहा कि हॉट-स्पॉट में रहने वाले घर में ही रहें सुरक्षित रहें। हॉट-स्पॉट ओरछागेट में लगभग 5500 घर व 27 हजार जनता है, उनमें यह खोजना कि कोरोना वायरस कैसे फैला, जो एक चुनौती है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, एडीएम बी प्रसाद, एसडीएम सदर संजीव कुमार नगर अध्यक्ष भाजपा मुकेश मिश्रा, नीरज मिश्रा सहित समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट व एनजीओ के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *