एनएसएस स्वयंसेवको चैराहों व विभिन्न स्थानों पर व्यवस्था बनाने पहुंचे

झांसी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप राष्ट्रीय सेवा योजना बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों ने पुलिस अधीक्षक शहर राहुल श्रीवास्तव के निर्देशन एवं एनएसएस कार्यक्रम एवं नोडल अधिकारी डॉ उमेश कुमार के मार्गदर्शन में गुरुवार को नगर के गेहूं क्रय केन्द्रों पर व्यवस्था बनाने में सहयोग करने पहुंचे। साथ ही नगर के विभिन्न स्थानों पर लॉकडाउन का पालन करवाने में व्यवस्था लागू करवाने में सहयोग किया।
डॉ उमेश कुमार ने बताया कि आज जिला पुलिस को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के 22 एनएसएस स्वयंसेवकों का सहयोग प्राप्त हुआ। यह स्वयंसेवकों ने इलाइट चैराहे पर लॉकडाउन व्यवस्था को सुनिश्चित करवाने में पुलिस प्रशासन के साथ कार्य संभाला इसके अतिरिक्त स्वयंसेवकों ने भोजला मंडी, रक्सा मंडी, टहरौली मंडी, बबीना मंडी गेहूं क्रय केंद्र पर सोशल डिस्टेंस व्यवस्था को लागू करवाने में सहयोग किया। स्वयंसेवकों में शाश्वत सिंह, रोहित कुमार गुप्त, मोहित प्रजापति, अमन नायक, अबरार, रूपेंद्र श्रीवास, रोहित प्रजापति, काजल ओझा, प्रिया, सबा एवं अन्य ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए पुलिस प्रशासन की सहायता की।
राष्ट्रीय सेवा योजना बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मुन्ना तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक अशोक श्रोती और राज्य सम्पर्क अधिकारी एवं विशेष कार्य अधिकारी डॉ अंशुमाली शर्मा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिशनिर्देश प्राप्त हुए हैं कि स्वयंसेवकों को जिला प्रशासन के साथ लगाकर व्यवस्था में सहयोग किया जाए। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है तथा बुंदेलखंड के अन्य सभी जिलों में इस पर काम शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *