एनएसएस ने सहरिया आदिवासी बस्ती में वितरित किया राशन

झांसी। राष्ट्रीय सेवा योजना ने सहरिया आदिवासी बस्ती, पुलिया नंबर 9 और दतिया गेट अन्दर में 60 राशन किट वितरित किए। इसके साथ ही साथ लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने तथा कोरोना से बचने के उपाय बताए।
एनएसएस बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मुन्ना तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना झांसी निरंतर गरीबों, असहायों की मदद करने के लिए तैयार रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक लगभग 500 लोगों को राशन किट बांटी जा चुकी है। एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि राशन किट में चावल, दाल, नमक, तेल और मसालों को रखा गया है। यह राशन किट लगभग 20 किलो की है। इसमें एक परिवार को एक हफ्ते के लिए पर्याप्त राशन है। उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन लगने के बाद से ही एनएसएस गरीबों की मदद करने का काम शुरू कर दिया था। एसपी सिटी झांसी राहुल श्रीवास्तव के साथ मिलकर एनएसएस स्वयंसेवकों ने लोगों तक राशन पहुंचाने का कार्य करते रहे हैं। इस अवसर पर स्वयंसेवक शाश्वत सिंह, अमन नायक, चाहत, आकाश कुलश्रेष्ठ, सौम्या दिवौलिया, अमन बादल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *