एजेन्सी उज्जवला योजना के तहत पात्रों को संयोजन वितरित करें: डीएम

झांसी। आगामी 15 अप्रैल तक सभी गैस एजेन्सी उज्जवला योजनान्तर्गत पात्र महिलाओं को गैस संयोजन वितरित करें अन्यथा कार्रवाई की जायेगी। जनपद में 186731 संयोजन उज्जवला योजनान्तर्गत दिये गये है। यदि अपात्र को योजना का लाभ दिया गया है तो सम्बन्धित एजेन्सी के विरुद्व वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। साथ ही जनपद की 43 गैस ऐजेन्सी जिन्होंने अपात्र को लाभ दिया है तो उसे तत्काल हटा लें अन्यथा कठोर कार्रवाई की जायेगी। उक्त निर्देश जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास सभागार में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की समीक्षा बैठक में अध्यक्षता करते हुये दिये।
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा समाज के गरीब महिलाओं को परम्परागत चूल्हे पर भोजन पकाते समय लकड़ी, कोयला एवं उपले आदि से उत्पन्न होने वाले धुओं से जनित कैंसर, अस्थमा, क्षयरोग तथा बच्चों को होने वाले निमोनिया से निजात दिलाने के लिए महिलाओं को परिवार की आर्थिक सहभागिता में हाथ बांटने के उददेश्य से 01 मई  2016 को महत्वाकांक्षी उज्जवला योजना का शुभारम्भ किया गया। इस योजना में गरीब परिवार की महिलाओं के नाम से निःशुल्क एलपीजी कनैक्शन उपलब्ध कराया गया है, ताकि महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से निजात मिल सके, परन्तु लगातार शिकायतंे प्राप्त हो रही है कि सूची में शामिल पात्र महिलाओं को गैस संयोजन नहीं दिये जा रहे और अपात्र को सूची में शामिल करते हुये लाभान्वित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने उज्जवला योजना की समीक्षा करते हुये नाराजगी व्यक्त की और एक माह का समय देते हुये समस्त एजेन्सी संचालकों को निर्देश दिये कि योजनान्तर्गत लाभार्थियों का सत्यापन कर लें और यदि अपात्र को लाभान्वित किया गया है तो उन्हें हटाते हुये पात्र को पात्रता सूची में शामिल करें और गैस कनैक्शन दें, अन्यथा प्रत्येक गैस एजेन्सी की जांच होगी और गड़बडी पाये जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। बैठक में डीएसओ तीर्थराज यादव ने बताया कि जनपद में उज्जवला योजनान्तर्गत कुल 1,86,731 गैस संयोजन है। जिसमें भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन 1,12,221, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन 37,926 तथा इण्डियन आॅयल कारपोरेशन के 36584 निःशुल्क गैस संयोजन है। सभी कम्पनियां ग्रामवार सूची उपलब्ध कराये ताकि संयोजन सत्यापन कराया जा सके। जिले में बीपीसी की 22, एचपीसी की 8 तथा आईओसी की 13 एजेन्सी है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकराम फुंडे, एडीएम राम अक्षयवर चैहान, एसडीएम मोंठ मंजूर अहमद, मऊरानीपुर अंकुर श्रीवास्तव, टहरौली शशिभूषण, मैनेजर सेल्स बीपीसीएल वरुण सिंह, एचपीसी शैलेष कुमार, आईओसी हर्ष गुप्ता सहित पूर्ति निरीक्षक व एजेन्सी संचालक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *