एक रात में तीन घरों को चोरों ने बनाया निशाना
झांसी। गरौठा थाना क्षेत्र स्थित धसान नदी के किनारे जिले की सीमा पर बसे ग्राम सुजानपुरा में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाकर लाखों की नकदी व जेवरात चोरी कर ले गये। गांव में चोरी होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी।
ग्राम सुजानपुरा निवासी खूबचन्द्र प्रजापति ने बताया कि बीती रात वह जिस कमरे में सो रहा था उसके सामने वाले कमरे में चोरों ने बक्से का ताला तोड़ कर उसमें रखे लाखों रूपये के सोने चांदी के जेबरात एवं 20 हजार नकदी चोरी कर कर ले गये। वही गोविन्द दास जायसवाल ने बताया कि उसकी लड़की की शादी है, जिसके लिए वह 3 लाख रूपये नकद रखे हुए था चोर रूपयों के साथ 2 लाख रूपये का आभूषण भी चुरा ले गये। वहीं चोरों ने तीसरे घर को निशाना बनाते हुए केशवदास पाल के घर से 4 हजार रूपये नकद एवं करीब 20 हजार रूपये के सोने चांदी के आभूषण चोर चुरा ले गये। जब चोरी होने का पता चला तो उन्होनंे सुबह चार बजे पुलिस को सूचना दी। वही पुलिस सुबह 8 बजे मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ितों से पूछताछ कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।