एएसआई ने सर्विस रिवाॅल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या
झांसी। बबीना थाना क्षेत्र स्थित बीएचईएल कारखाने में ड्यूटी पर तैनात एक सीएसएफआई के एएसआई ने स्वयं को सर्विस रिवाॅल्वर से गोली मार ली। घटना देर रात की बताई जा रही है। गोली लगने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
50 वर्षीय राजेन्द्र सिंह मूल रुप से बिजनौर के निवासी थे। वह यहां बीएचईएल कारखाने में जुलाई 2019 में तैनात हुए थे। वह यहां अपनी पत्नी,बेटा व बेटी के साथ रहते थे। बीती देर रात करीब 12 बजे वह ड्यूटी विभिन्न पोस्ट पर तैनात जवानों की ड्यूटी का निरीक्षण करने के लिए अकेले पैदल ही निकले। इसी दौरान उन्होंने अपनी सर्विस रिवाॅल्वर से खुद के सिर में गोली मार ली। इसकी जानकारी होने पर बबीना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक राजेन्द्र के शव को अपने कब्जे में ले लिया। इस संबंध में बबीना थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहा फिलहाल अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट किया जा सकेगा।